झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : रॉयल्टी कर्मचारी पर जानलेवा हमला:दो आरोपियों को जयपुर रेलवे स्टेशन से दबिश देकर किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने शुक्रवार शाम को कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने एक माह पहले हुई कहासुनी को लेकर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।

थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि 20 जुलाई को मुसनोता नांगल चौधरी निवासी राहुल पुत्र ख्याली राम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह वसई में रॉयल्टी के नाके पर काम करता है। 18 जुलाई की शाम को बाइक से वह अपने भाई के ससुराल बांसियाल जाकर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में सुनील पुत्र मनीराम, लोकेश पुत्र सुल्तान, धोलू पुत्र गिरधारी, उदय पुत्र हंसराज, रवि व 2-3 अन्य युवकों ने 1 माह पहले डिब्बा गांव में आपस में हुई कहासुनी को लेकर उसके आगे बाइक लगाकर उसे रुकवा दिया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस दौरान आरोपी जाते समय उसका मोबाइल व ढ़ाई हजार रुपए भी छीन कर ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्याम सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में बांसियाल, बाडलवास, नांगल चौधरी, कोटपूतली, बहरोड सहित अन्य संदिग्ध ठिकानों पर उनके दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बांसियाल में हुए जानलेवा हमले के आरोपी सुनील पुत्र मनीराम निवासी कुड़ी की ढाणी व अजय उर्फ धोलू पुत्र गिरधारी लाल ढाणी राजाला बांसियाल जयपुर के रेलवे स्टेशन पर घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान वारदात के दौरान काम में लिए गई कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम में थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एचसी पप्पू राम, कॉन्स्टेबल रोहिताश, कर्मपाल आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget