जयपुर : शहर की वुमैन एंटरप्रेन्योर ने मनाया तीन साल का जश्न:बिजनेस वुमेन्स ने बॉन्डिंग, नेटवर्किंग और आइडियाज पर की बात, बॉलीवुड गानों पर किया डांस

जयपुर : फिट बॉडी एंड सोल (एफबीएस) वुमैन एंटरप्रेन्योर्स फोरम ने अपना तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया। टोंक रोड स्थित ख्वाब रेस्तरां में यंग बिजनेस वुमैन के साथ एक्सपीरियंस सक्सेसफुल वीमन एंटरप्रेन्योर्स ने इस सफलता के जश्न को यादगार बनाया। फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया एफबीएस ने इन ती सालो में जयपुर की महिला उद्यमियों के साथ कुछ अलग करने की चाह से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की। जयपुर की महिला उद्यमियों ने बॉन्डिंग, नेटवर्किंग, प्यार बांटने, नए दोस्तों के साथ मिलकर इसे मनाया। एफबीएस की संस्थापक मेघा गुप्ता और प्राची खंडेलवाल ने बताया कि सेलिब्रेशन को प्रेरक बनाने के लिए हमने एक स्पेशल इवेंट प्लान किया, इसमें सभी मेम्बर्स को उनके अंदर एक छिपी लड़की की भावनाओं को बाहर लाने के लिए प्रेरित किया।

टोंक रोड स्थित ख्वाब रेस्तरां में यंग बिजनेस वुमैन के साथ एक्सपीरियंस सक्सेसफुल वीमन एंटरप्रेन्योर्स ने इस सफलता के जश्न को यादगार बनाया।
टोंक रोड स्थित ख्वाब रेस्तरां में यंग बिजनेस वुमैन के साथ एक्सपीरियंस सक्सेसफुल वीमन एंटरप्रेन्योर्स ने इस सफलता के जश्न को यादगार बनाया।

सभी ने बारी-बारी से वह चीजें बताई, जो आज भी वे करना चाहती है। सभी ने दिल खाेलकर अपने जज्बातों को बयां किया। इस एक्टिविटी को रिद्धी शर्मा ने डिजाइन किया। श्वेता सुराना, रश्मि कोटवाला, वैशाली मोदी ने सभी मेंबर्स काे अपना-अपना खुद के लिए विजन बोर्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। कनुप्रिया पोद्दार ने सभी मेंबर्स को बहुत ही सुंदर बार्बी के स्टोल्स का विजन बोर्ड गिफ्ट किया। वहीं तापसी वाधवा ने टेरो कार्ड रीड किए।

फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया एफबीएस ने इन ती सालो में जयपुर की महिला उद्यमियों के साथ कुछ अलग करने की चाह से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की।
फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया एफबीएस ने इन ती सालो में जयपुर की महिला उद्यमियों के साथ कुछ अलग करने की चाह से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की।

सभी मेंबर्स को बार्बी लुक जॉयहूत की अयेशा रावत और भावना अग्रवाल व साक्षी कालानी ने डॉल अप किया। इस सेलिब्रेशन को लव बीट्स की सोनम पाटोदिया ने खास बनाया, उन्होंने 150 से अधिक केक्स तैयार किए, जिसे यहां सभी मेम्बर्स ने अलग-अलग काटा। इस शाम को डॉ ऋचा शर्मा एंड अनिशा नेनवाटी ने अपने डांस मूव से यादगार बनाया। सभी ने एक साथ एक दूसरे की अच्छी हेल्थ एंड हैप्पी लाइफ के लिए विश किया एंड मैनिफेस्टेशंस किए ।

जयपुर की महिला उद्यमियों ने बॉन्डिंग, नेटवर्किंग, प्यार बांटने, नए दोस्तों के साथ मिलकर इसे मनाया।
जयपुर की महिला उद्यमियों ने बॉन्डिंग, नेटवर्किंग, प्यार बांटने, नए दोस्तों के साथ मिलकर इसे मनाया।
एफबीएस की संस्थापक मेघा गुप्ता और प्राची खंडेलवाल ने बताया कि सेलिब्रेशन को प्रेरक बनाने के लिए हमने एक स्पेशल इवेंट प्लान किया।
एफबीएस की संस्थापक मेघा गुप्ता और प्राची खंडेलवाल ने बताया कि सेलिब्रेशन को प्रेरक बनाने के लिए हमने एक स्पेशल इवेंट प्लान किया।
श्वेता सुराना, रश्मि कोटवाला, वैशाली मोदी ने सभी मेंबर्स काे अपना-अपना खुद के लिए विजन बोर्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।
श्वेता सुराना, रश्मि कोटवाला, वैशाली मोदी ने सभी मेंबर्स काे अपना-अपना खुद के लिए विजन बोर्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।
कनुप्रिया पोद्दार ने सभी मेंबर्स को बहुत ही सुंदर बार्बी के स्टोल्स का विजन बोर्ड गिफ्ट किया।
कनुप्रिया पोद्दार ने सभी मेंबर्स को बहुत ही सुंदर बार्बी के स्टोल्स का विजन बोर्ड गिफ्ट किया।
मेघा गुप्ता ने एनर्जी के साथ इस पूरे कार्यक्रम को होस्ट किया।
मेघा गुप्ता ने एनर्जी के साथ इस पूरे कार्यक्रम को होस्ट किया।
तापसी वाधवा ने टेरो कार्ड रीड किए।
तापसी वाधवा ने टेरो कार्ड रीड किए।
कार्यक्रम में मेम्बर्स ने बॉलीवुड गानों पर खूब डांस किया।
कार्यक्रम में मेम्बर्स ने बॉलीवुड गानों पर खूब डांस किया।
इस दौरान सभी ने जमकर फोटोग्राफी भी की।
इस दौरान सभी ने जमकर फोटोग्राफी भी की।
Web sitesi için Hava Tahmini widget