झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर में आई फ्लू ने पसारे पैर, हर घर में दो से तीन मरीजों को आई फ्लू के लक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर। बारिश के मौसम के चलते कस्बे में इन दिनों आंखों की बीमारी आई फ्लू ने पैर पसार रखे हैं। हर घर में दो से तीन लोगों में आई फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कस्बे में आई फ्लू के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा ने बताया कि सीएचसी में इन दिनों मरीजों की संख्या में तीन गुणा बढ़ोतरी हो गई है। सीएचसी में इन दिनों लगभग दो सौ से तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं जिनमें अधिकतर मरीज आई फ्लू से पीड़ित हैं।

आई फ्लू होने पर क्या करें

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा ने बताया कि आई फ्लू के लक्षण होने पर व्यक्ति जल्द से जल्द चिकित्सक की सलाह लें। अपनी आंखों को नहीं मसले, एक-दूसरे के तोलिए का प्रयोग ना करें, आंखों को रोजाना ठंडे पानी से धोएं व काले चश्मे का प्रयोग करें। छाबा ने बताया कि आई फ्लू होने पर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए जिससे संक्रमण ज्यादा ना फैले।

Web sitesi için Hava Tahmini widget