झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी में वन विभाग टीम ने हरी लकड़ियों भरा ट्रक पकड़ा

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी में वन विभाग टीम ने गीली लकड़ी से भरे ट्रक पर कार्रवाई की है। जिला डीएफओ राजेंद्र हुड्डा के निर्देश पर पचेरी हरियाणा बॉर्डर इलाके में शिकायत को लेकर पचेरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान गिल्ली लकड़ियों से भरे ट्रक को रूकवाया गया और ट्रक को चैक किया तो उसमें गीली लकड़ी का होना पाया गया। गीली लकड़ियां होने पर पचेरी में लाकर बंद किया।

सह वनपाल के नेतृत्व में ट्रक को सीज कर कार्रवाई की। रेंजर ओमप्रकाश पायल ने बताया की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर प्रतिदिन लगभग एक दो एक दो गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है।

रेंजर पायल ने बताया कि सिघाना के इंद्राज सैनी कि यह गाड़ी है जिसमें करीबन दस से ग्यारह टन गीली लकड़िया है। वही ड्राइवर रामनरेश पुत्र सरदारा राम निवासी डुमोली कलां को खेतड़ी टीम द्वारा मुचलका भर कर छोड़ा गया है आगे की कार्रवाई डीएफओ जिला झुंझुनू के द्वारा की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget