अलवर-भिवाड़ी : अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू को अब भारत में रहने वाला परिवार नहीं अपनाने वाला। पड़ोसी देश में जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह करने वाली अंजू उर्फ फातिमा के इस कदम से न तो उसका पहले पति खुश है और न ही उसके दोनों बच्चे।
उधर पाकिस्तान के ख़ैबरपख़्तूनख्वा पहुँची अंजू का नसरुल्लाह के साथ वीडियो शूट जारी है… pic.twitter.com/FAgw7doroW
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 27, 2023
घरवालों ने साफ कर दिया है कि वीजा खत्म होने के बाद यदि वह यहां आ भी जाती है तो उसके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। इधर, बार-बार टीवी से लेकर अखबारों की सुर्खियां बनी अंजू की सच्चाई उसके बच्चे जान चुके हैं। वे जब भी अपनी मां और उससे जुड़ी खबर देखते हैं तो एक ही बात करते हैं- पापा ये सब भूल जाओ…अब हम दूसरी जिंदगी शुरू करेंगे। उधर, अंजू बार-बार अपने बयान बदल रही है। दावा कर रही है कि उसने शादी नहीं की…जबकि हकीकत सबसे सामने आ चुकी है। अरविंद का दावा है कि धर्म बदलकर अंजू शादी कर चुकी है। वह बार-बार जान बूझकर इस बारे में झूठ बोल रही है।
पढ़िए- अंजू (फातिमा) और उसके फेसबुक फ्रेंड को लेकर अरविंद ने क्या खुलासा किया…।
मेरी दो दिन पहले बात हुई थी, उसने शादी कर ली है
अरविंद ने बताया- दो दिन पहले (निकाह से पहले) मेरी बात हुई थी। इसके बाद मेरी बात नहीं हुई है और न ही मैंने कॉल किया है। उससे 2 से 3 मिनट के लिए बात हुई थी। तब मैंने पूछा भी था- क्या दूसरी शादी तो नहीं कर रही हो ? तब अंजू ने मुझसे कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं जल्द ही वापस आऊंगी। लेकिन, जब मंगलवार 25 जुलाई को उसके और नसरुल्लाह के निकाह और धर्म परिवर्तन की बात सामने आई तो परिवार को दुख हुआ।
परिजन बोले- अब साथ नहीं रखेंगे, बेटी कह रही, पापा-टेंशन मत लो
वह(अंजू) ऐसा कह रही है कि वीजा पूरा होने के बाद वह यहां आएगी। अब हम उसे साथ नहीं रखेंगे। उसके मां-बाप भी उसके इस कदम से नाराज हैं। बच्चों के नाना तो ये भी कह रहे हैं कि हम दोनों बच्चों को रख लेंगे। लेकिन, अब मैं अपने बच्चों का साथ नहीं छोड़ सकता हूं। एक बेटा सात साल का है उसे ज्यादा कुछ पता नहीं है। बेटी 14 साल की है, उसे सब पता है कि क्या हो रहा है और क्या नहीं। वह बार-बार ये ही बात कह रही है- पापा टेंशन मत लो। हम अब दिल्ली में शिफ्ट होने की सोच रहे हैं।
अंजू 20 जुलाई को अपने घर से दोस्त के यहां से जाने का कहकर निकली थी। कंपनी में कहा था वह गोवा जा रही है, लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गई।
मुझ से ज्यादा मां से लगाव था, वहीं बच्चों को घूमने ले जाया करती थी
बच्चों का मेरे साथ लगाव तो था, लेकिन अंजू जितना नहीं। मैं मेरे काम में बिजी रहता था। अंजू को जब भी समय मिलता, वह उन्हें बाहर घुमाने ले जाया करती थी। संडे के दिन अकसर वह बच्चों के साथ पूरा दिन रहती थी। छुट्टी वाले दिन शाम को वह बच्चों को बाहर खिलाने-पिलाने ले जाया करती थी। ऐसा कह सकते हैं कि बच्चों की जिद वही पूरी करती थी।
पता नहीं कब उसका दिमाग घूमा, हमारे साथ नॉर्मल रहती थी
हमें पता ही नहीं चला कि कब उसकी फेसबुक पर नसरुल्लाह से बातचीत हुई और कब बात इतनी आगे बढ़ गई। वह हमारे साथ नॉर्मल रहती थी। कभी उसने ऐसा लगने ही नहीं दिया कि उसके दिमाग में कुछ और ही कहानी चल रही है। यहां तक कि जब वह घर से निकली थी तब तक हमें भनक तक नहीं लगने दी। घर में हमारे साथ घर पर सामान्य बातचीत होती थी। उसके पास कैसे पैसा आ रहा है, कहां से आ रहा है, इसका भी मुझे पता नहीं।
मुझे विश्वास भी नहीं हुआ कि पाकिस्तान पहुंच गई
ऐसा नहीं था कि बच्चों की परवरिश हम में से कोई एक कर रहा है। दोनों बच्चों के एक महीने की फीस करीब 6 हजार रुपए थी। कभी फीस मैं भी दे देता तो कभी अंजू भी दे देती थी। बच्चों को भी ऐसा नहीं लगा कि हम दोनों के बीच कुछ अनबन है। और, ऐसा था भी नहीं। फोन पर जब बात हुई तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान गई है। लेकिन, मुझे ये कहकर गई थी कि वह जयपुर दोस्ती की शादी में जा रही है।
पूरा परिवार मेरा साथ दे रहा है, बच्चे भी कह रहे हैं, मम्मी को साथ नहीं रखेंगे
अंजू के फेसबुक बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर धर्म परिवर्तन करने के बाद पूरा परिवार नाराज है। पूरा परिवार मेरा साथ दे रहा है। बच्चों से लेकर घर वाले तक ये कह रहे हैं कि अब उसे साथ नहीं रखना है। अब मेरा अंजू से कोई लेना-देना नहीं है। वह अब आए या नहीं आए, उसके लिए यहां कुछ भी नहीं रखा है। हैरानी तो इस बात को लेकर हो रही है कि वह परिवार से लेकर मीडिया से बार-बार झूठ कह रही है कि उसने निकाह नहीं किया। न जाने कितनी बार झूठ बोला है।मैं केवल एक ही बात बोलना चाहता हूं- मेरी तरफ से उसके लिए दरवाजे बंद हैं। मैं और परिवार का कोई भी मेंबर उससे बात भी नहीं करना चाहता। यहां तक बेटा-बेटी भी अब फोन पर बात नहीं करना चाहते।
2-3 साल से कॉन्टैक्ट में थे अंजू और नसरुल्लाह
2020 में अंजू (34) को फेसबुक पर खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला नसरुल्लाह (29) मिला। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हुई और बातें हुईं। फेसबुक से वॉट्सऐप कनेक्शन बना। घंटों बातें होने लगीं और प्यार हो गया। नसरुल्लाह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू की 15 साल की एक लड़की और 6 साल का लड़का है। अंजू लंबे समय से प्लानिंग कर रही थी। 2020 में उसने पासपोर्ट बनवा लिया था। 21 जून को अंजू ने पाकिस्तान में शादी का कारण बता कर वीजा अप्लाई किया था।
20 जुलाई को भिवाड़ी से निकली
अरविंद ने बताया कि 20 जुलाई को अंजू पैकिंग कर के घर से निकली। इस बीच अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। इसके बाद दिन में सोशल मीडिया पर कॉल कर उसने पति को बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के पास है और तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। लेकिन, बाद में पता चला कि वो पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा के दीर पहुंच गई है।
एक दिन पहले किया निकाह, बार-बार दोनों झूठ बोलते रहे
अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उसने अपना नाम फातिमा रख लिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह दावा किया था कि दोनों ने पेशावर के लोकल कोर्ट में मंगलवार को शादी कर ली।
34 साल की अंजू फिलहाल पाकिस्तान में अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह के साथ रह रही है। मोहर्रर सिटी पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने दावा किया है कि अंजू और नसरुल्लाह का निकाह हो गया है, वे दोनों डीर बाला की जिला कोर्ट में पहुंचे थे, उनके साथ कुछ पुलिस अफसर, वकील और नसरुल्लाह के परिवार के सदस्य भी थे।
पीटीआई ने मालाकंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती के हवाले से कहा कि दोनों का निकाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में एक घर में शिफ्ट किया गया है।
अंजू के हलफनामे के मुख्य अंश…
अंजू पुत्री गया प्रसाद, फ्लैट नंबर 704, टावर टेरा एलिगेंस, भिवाड़ी (अलवर) भारत। मेरा पिछला नाम अंजू था। मैं ईसाई धर्म से थी। मैंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया। इसके लिए मैं अपने देश भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं। मैंने गवाहों के सामने, शरिया के अनुसार 10 तोला सोने के सहित दहेज के बदले में स्वेच्छा से नसरुल्लाह से शादी की है। नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं। मैंने अपनी मर्जी और नीयत के मुताबिक उपरोक्त नसरुल्लाह से शादी कर ली है। यह मेरा कथन सत्य एवं सही हैं। इस संबंध में कुछ भी छिपा नहीं है।
पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के घर है अंजू
इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही है। दीर बाला के DPO (डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर) मोहम्मद मुश्ताक ने अंजू की वहां मौजूदगी की पुष्टि की है। मुश्ताक के मुताबिक, अंजू के पास एक महीने तक रहने के लिए पूरे दस्तावेज और वीजा है।
अंजू मध्य प्रदेश की रहने वाली, 2007 में हुई थी शादी
प्रेम में पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से बलिया (UP) का रहने वाला है। पत्नी अंजू ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिश्चियन है, जबकि अंजू के पिता शादी के कुछ साल पहले क्रिश्चियन कनवर्ट हुए थे।