झुंझुनूं : चिकित्सक विभाग की टीम पहुंची सद्दाम के घर:जंजीरों मुक्त कर इलाज शुरू किया, तुरंत बनाया विकलांगता सर्टिफिकेट

झुंझुनूं : काफी से समय गंभीर बीमारी से जूझ रहे सद्दाम की सुध लेने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम उनके घर पहुंची। सद्दाम की मौके पर ही जांच कर उसे जंजीरों से मुक्त करवाया। साथ ही दवा देकर इलाज शुरू किया।

र्ड नंबर 44 में रहने वाला सद्दाम (26)
खबर का असर

इसके अलावा सद्दाम को विकलांग सर्टिफिकेट भी जारी किया। बता दे कि इस संबंध में मीडिया ने खबर प्रकाशित की थी। खबर के छपने के बाद बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश झाझड़िया ने तुरन्त एक्शन लेते हुए चिकित्सक विभाग की टीम का गठन कर सदाम के घर टीम भेजी। इसके बाद टीम ने मौके पर ही सदाम का परीक्षण कर उसे जंजीरों से मुक्त करवाया और तुरन्त ही इलाज शुरू किया।

जीरों से मुक्त करवाया और तुरन्त ही इलाज शुरू किया।
जीरों से मुक्त करवाया और तुरन्त ही इलाज शुरू किया।

इसके बाद मौके पर ही सदाम को विकलांग सर्टिफिकेट भी जारी किया। इस दौरान मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ कपूर थालौर, नर्सिंग अधीक्षक सज्जन सिंह पूनिया, नर्सिंग ऑफिसर मनोज बराल, नर्सिंग छात्र दानिश, अनिल, वार्ड 60 के पार्षद कृष्ण कुमार महला, वार्ड 44 के पार्षद मकबूल हुसैन मौके पर मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget