झुंझुनूं : मुहर्रम के त्यौंहार के संबंध में शांति समिति की बैठक:प्रशासन रहेगा चाक चौबंद, जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

झुंझुनूं : कलेक्ट्रेट सभागार में मुहर्रम त्यौहार को सौहार्द्र पूर्वक मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मुहर्रम पर ड्रोन, वीडियोग्राफी के जरिए पूरी निगरानी रखी जाएगी और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को भी इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ताजिए के दौरान मेडिकल टीम मय एंबुलेंस तैनात रहने, समुचित पेयजल व्यवस्था, निर्बाध विदुयुत आपूर्ति के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। वहीं प्रशासन द्वारा ताजिएदारों से व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया गया। बैठक में एडीएम जे.पी. गौड अखाड़ा स्थल पर मिट्टी डलवाने और एक ताजिए से दूसरे ताजिए की दूरी कम से कम सौ मीटर रखने के निर्देश दिए।

वहीं एसपी श्याम सिंह ने पुलिस व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शांति समिति सदस्य जाहिद अली खोखर व एडवोकेट इरशाद मो. फार्रुख़ी द्वारा शहीदान चौक में सड़कों के पेचवर्क के सुझाव पर नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अभिषेक चौधरी ने बताया कि आगामी 2 दिनों में पेचवर्क का कार्य कर लिया जाएगा। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले पड़े तारों को कसने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में एसडीएम सुप्रिया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डीएसपी शंकर लाला छाबा, कोतवाली थानाप्रभारी राम मनोहर, तहसीलदार महेंद्र मूंड, शांति समिति सदस्य उमाशंकर महमिया, पवन कुमार मंडावा, बुंदू खां, लक्ष्मणराम शर्मा मुकंदगढ़ ने भी अपने सुझाव दिए। इस दौरान पं. आदित्यनारायण, पवन कुलहरी, विनोद कटेवा, मो. इकबाल, शौकत अली चौहान, मुश्ताक अहमद, समीर खान, खलील सिलावट एवं डॉ. पी.एल भालोटिया आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget