झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी : मई माह में भी इसी जगह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 लोगों की हुई थी मौत

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी : खोह मनसा माता की पहाड़ियों में मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कमांडर जीप पलटने से 10 लोग घायल हो गए। इनमें से सात घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पौंख सीएचसी ले जाया गया, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना रेफर कर दिया। वहीं 3 गंभीर घायलों को हादसा स्थल से सीधे ही उदयपुरवाटी सीएचसी ले गए। जहां से उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु नीमकाथाना के भूदोली क्षेत्र के बहादुर सिंह की ढाणी के एक ही परिवार के सदस्य हैं।

जानकारी के अनुसार घायल पूजा कंवर व मगन कंवर ने बताया कि वे एक ही परिवार के 12 लोग मनसा माता के दर्शन करने के लिए आए थे। माता के दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय गाड़ी एकाएक गहरी खाई की तरफ जाने लगी। लेकिन ड्राइवर और आगे बैठे लोगों की सूझबूझ से गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ लिया गया। हादसे में बहादुर सिंह की ढाणी भूदोली निवासी मगन कंवर पत्नी सुगन सिंह 60, परी पुत्री जोगेंद्र सिंह 8, गुड्डी कंवर पत्नी विजेंद्र सिंह 35 को 108 एंबुलेंस की सहायता से उदयपुरवाटी सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मगन कंवर व गुड्डी कंवर को सीकर रेफर कर दिया गया। ओम कंवर पत्नी हरि सिंह 52, पूजा कंवर पत्नी जोगिंदर सिंह 27, संतरा पत्नी गिरवर सिंह 60, संतोष कंवर पत्नी रामसिंह 50, गेंद कंवर पत्नी अमर सिंह 70, जोगिंदर सिंह पुत्र हरि सिंह 30, हरि सिंह पुत्र भालसिंह 60, पलक पुत्री जोगिंदर सिंह 6, भावना पुत्री विजेंद्र सिंह 14, नक्ष पुत्र जोगिंदर सिंह 3 को पौंख अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से इनको नीमकाथाना रेफर कर दिया गया। घायलों में चार बच्चे हैं। मई माह में हुए हादसे में हुई थी 10 की मौत : मई माह में इसी स्थान पर राजीवपुरा के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई थी। तब 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। रास्ते में अधिक ढलान व घुमाव होने की वजह से वापस आते समय गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget