झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला। गुढ़ा ने कहा- उस दिन राजेंद्र गुढ़ा नहीं होता तो आप मुख्यमंत्री नहीं होते, जेल में होते। सीएम को याद दिलाया कि आपने मेरे बेटे के जन्मदिन पर कहा भी था कि अगर राजेंद्र गुढ़ा नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता।
गुढ़ा रविवार को झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में गांव बामलास में शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।
गुढ़ा ने कहा- अरे मुख्यमंत्री जी, उस दिन आपने मुझे कहा था, सब कुछ तेरे हाथ में है। उस दिन अगर राजेंद्र गुढ़ा नवीं मंजिल पर जाकर, 150 सीआरपीएफ के जवानों के बीच, गेट तोड़कर अगर वो लाल डायरी नहीं निकालकर लाता तो मुख्यमंत्री जी आज आप जेल में होते।
मरते दम तक जनता के लिए लड़ता रहूंगा
उन्होंने सीएम से सवाल किया कि मैंने ऐसा क्या कह दिया? मैंने तो सिर्फ इतना सा ही कहा था कि राजस्थान में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं। आपने मुझे विधानसभा में भेजा भी इसलिए था कि मैं सच बोलूं।
गुढ़ा ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों ने मुझे वोट देकर विधानसभा में भेजा था। उन्होंने महिलाओं की तरफ इशारा करके कहा- मैं आपके वोट से विधानसभा में पहुंचा था। इस उदयपुरवाटी की जनता का प्रतिनिधि हूं। मरते दम तक जनता के लिए पूरी ताकत से लड़ता रहूंगा।
मैंने 6 विधायक दिए गुढ़ा ने कहा- हमने साल 2008 में और 2018 में मदद करके कांग्रेस की सरकार बनवाई। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था। 2008 में राजेंद्र गुढ़ा ने 95 विधायकों को 101 बनाया और इस बार भी गुढ़ा ने छह विधायक दिए। संकट के समय हमने उनकी मदद की और पूरी ताकत के साथ उनकी हिफाजत की। पिछले राज में भाजपा से लड़ाई थी, मुझे बिना मतलब 38 दिन तक जेल में डाल दिया था।
वसुंधरा जी और गहलोत जी मिलते हैं
उन्होंने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा कहते हैं कि राजेंद्र गुढ़ा तो बीजेपी से मिला हुआ है। मैं कहता हूं हमारी वसुंधरा जी और गहलोत जी मिलते हैं तो कोई दिक्कत नहीं, मैं और नरेंद्र खीचड़ यहां बैठ गए तो दिक्कत हो गई।