झुंझुनूं : बुडाना के रुपनाथ धाम से शुरू हुई कावड़ यात्रा का समापन रविवार को हुआ। ग्राम पंचायत प्रतापपुरा की सीमा पर गांव सोती में कावड़ यात्रियों का स्वागत व सम्मान किया गया। भाजपा नेता राजीव चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में सतपाल भैड़ा ने कावड़ यात्रियों को माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर बालयोगी महंत पूनमनाथ जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। सतपाल भैड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि कावड़ यात्रियों के कदम स्वयं ईश्वर के पदचिह्न माने जाते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि आपकी यात्रा में आपने हमारे सोती गांव को भी एक पड़ाव के रूप में शामिल किया। हमने पहले भी आपका सहयोग किया है और आगे भी आपको हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी तो हम सदैव हाजिर रहेंगे।
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप सरपंच गोवर्धन गुर्जर, एडवोकेट सुरेश गुर्जर, भंवर सिंह, विजयसिंह महला, मनोज गोदारा, चिरंजीलाल गुर्जर, रणजीत गुर्जर पत्रकार, रामसिंह रायका, महावीर सिहाग, सजन सिराधना, लालचंद झाड़सर, बुधराम रायका, बाबूलाल चनानिया, हवासिंह महला, गुगन स्वामी, राजकुमार मेव, हितेश, रवि, प्रीतम, प्रवीण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।