दौसा : पुलिस ने 75 लाख के मोबाइल तलाश कर लौटाए, चोरी हुए 489 मोबाइल ट्रैस किए, खिले मालिकों के चेहरे

दौसा : दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए “मेरी पुलिस मेरा अभिमान-2” के तहत आमजन के गुमशुदा मोबाइलों को ट्रैस करने के निर्देश दिए। इस पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण कर और सभी थानाधिकारियों के सहयोग से इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया।

बता दें कि दौसा में पिछले कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं आम होती जा रही थीं।  मोबाइल पर बात करते लोगों से मोबाइल छीनकर भाग जाने के मामले शामिल थे। कुछ लोगों के मोबाइल चोरी हुए तो कुछ की गुमशुदगी भी हुई थी। दौसा पुलिस पिछले दो महीने से चोरी गए मोबाइल फोन ट्रैस करने में लगी हुई थी। इस दौरान दौसा साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली और 489 मोबाइल, जिनमें चोरी गुमशुदगी और छीनाझपटी वाले मोबाइल भी शामिल हैं, इन्हें बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। इसके बाद दौसा पुलिस और साइबर सेल का धन्यवाद कर रहे हैं।

सैंपल निवासी अर्चना शर्मा का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी होने के बाद उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी थी। काफी दिन तक प्रयास के बाद भी मोबाइल नहीं मिला तो अर्चना ने दूसरा मोबाइल खरीद कर अपना काम कर लिया। अब उसको अपना पुराना मोबाइल मिला है तो अर्चना शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस विशेष टीम ने की कार्रवाई…
हेड कांस्टेबल प्रभारी साइबर सेल दौसा प्रेमनारायण, हेड कानि. साइबर सेल दौसा  प्रदीप, कानि. साइबर सेल दौसा 4 जगमाल सिंह, कानि. साइबर सेल दौसा रवि कुमार, कानि. साइबर सेल दौसा अजय सिंह परेवा (विशेष भूमिका), कानि. साइबर सेल दौसा दिनेश राठी, कानि. साइबर सेल दौसा सोनू बडसरा, कानि. साइबर सेल दौसा महेंद्र सैनी समस्त थानाधिकारी मय पुलिस टीम दौसा शामिल रही। अब दौसा पुलिस ने अपील की है कि किसी  व्यक्ति का गुमशुदा मोबाइल के संबंध में आमजन से अपील करते सलाह दी है कि गुम हुए मोबाइल फोन का सबसे पहले ऑनलाइन मिसिंग रिपोर्ट राजस्थान पुलिस वेबसाइट पर दर्ज कराएं (https://www.police.rajasthan.gov.in) CEIR Portal पर गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करवाएं, जिससे आपका मोबाइल बरामद किया जा सके। https://www.ceir.gov.in

>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark