झुंझुनूं-खेतड़ी : व्हाट्सएप पर मैसेज कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी देवेंद्र गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी : व्हाट्सएप पर 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने के आरोपी देवेन्द्र उर्फ राजू गुर्जर को खेतड़ी पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ,फिरोती नहीं देने पर दी थी अंजाम भुगतने की धमकी आरोपी देवेन्द्र उर्फ राजू सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अनिल गुर्जर निवासी चिराणी की गैंग का है सदस्य। हिस्ट्रीशीटर अनिल गुर्जर निवासी चिरानी ने परिवादी रामनिवास गुर्जर पर एक साल पहले 21 जुलाई 2022 को कराई थी सिंघाना चौराहे पर फायरिंग।

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि रामनिवास गुर्जर लगरिया की ढाणी चिराणी ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया कि 18 जुलाई 2023 को शाम मेरे मोबाइल पर मैसेज आया और मैसेज में 50 लाख रूपये कि फिरौती मांगी और 10 दिन में नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा, यह लिखा इस पर पुलिस ने मामला दर्ज पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन पर पुलिस उप अधीक्षक हजारीलाल के निकटतम सुपरविजन व थानाधिकारी बनवारीलाल यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना खेतड़ी व जिला पुलिस मुख्यालय की साईबर टीम द्वारा आसूचना तंत्र एवं सूचना तकनीकी से मोबाइल धारक की तलाश की गई व साईबर टीम द्वारा मोबाइल धारक का खुलासा कर लोकेशन प्राप्त कर चिराणी की पहाड़ियों में मुल्जिम देवेन्द्र उर्फ राजू गुर्जर का पीछा किया।

गठित पुलिस टीम व साईबर टीम द्वारा 24 घण्टे में मुल्जिम देवेन्द्र उर्फ राजू गुर्जर उम्र साढे 18 साल निवासी ढ़ाणी लीलूवाला तन चिरानी को चिरानी पहाड़ी के पास स्थित बस स्टेण्ड से दस्तयाब किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।  गिरफ्तार मुल्जिम देवेन्द्र उर्फ राजू गुर्जर खेतड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल गुर्जर निवासी चिराणी की गैंग का सदस्य है।

पुलिस टीम : बनवारीलाल थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी, मोहनलाल एचसी साईबर सैल झुंझूनू, दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल झुंझुनूं, जितेन्द्र कानि साईबर सैल झुंझूनू, दिनेश कुमार कानि, राजवीर कानि, सुनिल कानि, जयप्रकाश कानि पुलिस थाना खेतडी आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget