झुंझुनूं-नवलगढ़ : धोखाधड़ी केस में गिरफ्तारी नहीं करने पर नवलगढ़ सीआई सांखला निलंबित:आईजी ने जारी किए आदेश, भिवाड़ी पुलिस लाइन में लगाया

झुंझुनूं-नवलगढ़ : धोखाधड़ी के तीन साल पुराने मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने नवलगढ़ थानाधिकारी विनोद सांखला को निलंबित किया है। निलंबनकाल के दौरान मुख्यालय भिवाड़ी पुलिस लाइन रहेगा। जानकारी के अनुसार कोलसिया निवासी एक व्यक्ति ने 2020 में नवलगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जिसमे एक व्यक्ति पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी राशि हड़पने व जमीनी कागजों में हेरफेर का आरोप लगाया था। इस मामले में नवलगढ़ पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिवादी ने जांच हस्तांतरित करवा ली थी। तब खेतड़ी डीएसपी ने मामले में आरोपी को दोषी करार दे दिया, लेकिन इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। कार्यवाही नहीं होने पर परिवादी ने जयपुर रेंज आईजी को शिकायत की थी।

अब जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेशचंद्र दत्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी विनोद सांखला को निलंबित कर दिया है। आदेशों के अनुसार सांखला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। विनोद सांखला के खिलाफ पिछले साल भी शिकायत हुई थी। जिसमें एक सरपंच के परिवारजन के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक की ओर से भी जारी पुलिस निरीक्षक के तबादला सूची में भी विनोद सांखला का प्रशासकीय कारणों से जयपुर आयुक्तालय में तबादला किया गया है। बाद में देर शाम निलंबन के आदेश आ गए। गौरतलब है कि इस साल 8 अप्रैल माह में विनोद सांखला को नवलगढ़ लगाया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget