झुंझुनूं-खेतड़ी : 6 महीने में ही टूटने लगी सड़क:विभाग ने मिट्टी डालकर किया सही, नानूवाली बावड़ी से झुंझुनूं के लिए 40 करोड़ में हुआ था निर्माण

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी से झुंझुनू के लिए बनाई गई सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करीब छह महीने पहले ही करवाया गया था, लेकिन वाहनों के आवागमन के कारण अब सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से डीएमएफटी योजना के तहत नानूवाली बावड़ी से झुंझुनू जाने वाले रास्ते को सुगम बनाने के लिए जसरापुर होते हुए 32 किलोमीटर दूरी में 40 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया था, जिसमें जगह जगह सड़क का कटाव हो जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान जसरापुर और आसपास के गांव के ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण में बेहतर क्वालिटी का उपयोग करने की मांग की गई थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते बेहतर सामग्री का उपयोग नहीं करने के कारण अब कुछ ही समय में सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है।

जसरापुर के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में कई जगह गड्ढे होने पर जब पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की मरम्मत के लिए अवगत करवाया तो उन्होंने सड़क में हुए गड्ढों में मिट्टी डलवा दी। सड़क के गड्ढों में मिट्टी डाल देने से वाहनों के आवागमन के कारण दिन भर मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह सड़क में कटाव होने से हादसे होने की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग को गंभीरता से लेते हुए सड़क की मरम्मत करनी चाहिए।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन अशोक यादव ने बताया कि बरसात की वजह से सड़क में कई जगह कटाव हो गया है। सड़क में बरसात के कारण हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर लेवल करवाया गया है, जल्द ही सड़क में बने गड्ढों को ठीक कर सड़क को ठीक करवाया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget