झुंझुनूं : जयपुर में संविदा कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर आए है। घटना के विरोध में मंगलवार को जिले के संविदा कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया।
डीपीएम विक्रम सिंह, डीएएम विनय खंडेलवाल, यूपीएम सियाराम पूनिया के नेतृत्व में इस सम्बंध विरोध जताने और नियमित की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव को मुख्यमंत्री में नाम पत्र सौंपा। इसके बाद सीएमएचओ डॉ राजकुमार को मिशन निदेशक एनएचएम के नाम विरोध सामूहिक अवकाश का ज्ञापन भेजा।
इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र सिंह, इम्तियाज अहमद, प्रमोद बजाड़, अमित जानू, सुभाष चंद्र, विकास शर्मा, मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा, बेबी रजनीश सहित अनेकों संविदा कर्मी मौजूद रहे।
डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने लाठियां बरसा कर अपना वादा पूरा किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर जयपुर बाइस गोदाम पर एकत्रित प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। घटना के बाद संविदा कर्मचारी में आक्रोश देखा जा रहा है।