झुंझुनूं-खेतड़ी : नर्सिंग कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन:कहा – कोविड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को दिया जाएं लाभ

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 बीमारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को उचित लाभ देने की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सैनी के नेतृत्व में एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से पिछले काफी समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मांग की जा रही है। इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 बीमारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोविड सहायकों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी बजट घोषणा में मेडिकल हेल्थ वालियंटर्स फोर्स का गठन करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि पिछले बीस वर्षों से नर्सिंग संवर्ग की ओर से नर्सिंग निदेशालय स्थापित करवाने की मांग की जा रही है, जिसमें सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला। नर्सेज का कैडर पुनर्गठन करवाते हुए अलग से नर्सिंग निदेशालय बनाया जाए, एएनएम, एलएचवी संघ के साथ राज्य सरकार द्वारा किए गए समझौतों को शीघ्र लागू किया जाए। राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 वैश्विक बीमारी में प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिस पर कर्मचारियों को जल्द भुगतान करने की मांग की गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपुल तंवर, अनिल कुमार, सहीराम वर्मा, दीपेंद्र सैनी, राजवीर भरगड़, सविता शर्मा, सुनीता चनेजा, सविता डांगी, मंजू यादव, सुनीता गुर्जर, कविता सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget