जोधपुर : स्कूल में दुष्कर्म कर आरोपी ने बच्ची को धमकाया- किसी को बताया तो तेरी मां की हत्या कर दूंगा। मां ने नहलाते समय खून के धब्बे देखे, तब करतूत खुली। यूनिवर्सिटी ग्राउंड में गैंगरेप की शिकार पीड़िता भी लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा।
मेरी बच्ची पहली क्लास में थी तब महज 6 साल की थी। चपरासी तब से उसके पीछे पड़ा था। एक साल में उसने तीन बार मेरी बच्ची के साथ गंदा काम किया। बच्ची को वॉशरूम में ले जाता, दरवाजा बंद कर गंदी बातें करता।
अपने कपड़े खोलकर बच्ची को मोबाइल पर ‘गंदगी’ दिखाता, गालियां सिखाता था। टॉफी-गेम का लालच देता। बच्ची को पैर पर लकड़ी से मारता, धमकाता था कि किसी को बताया तो तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा, तुझे स्कूल से निकलवा दूंगा।
बेटी को नहलाती थी तब कई बार उसके पैरों पर निशान दिखे, लेकिन सहमी बच्ची कुछ बताती नहीं थी। चपरासी के सिखाए जवाब देती कि खेलते हुए गिर गई इसलिए चोट आई है, लेकिन 12 जुलाई को जब मैं बेटी को नहला रही थी तो उसके कपड़ों पर खून के धब्बे दिखे। मैंने पूछा तो वह फफक पड़ी।
मैंने विश्वास में लिया और कहा कि तुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन दिला दूंगी। तब बेटी ने चपरासी की करतूत बताई। कहा कि मम्मी, वो मेरे कपड़े उतारकर गंदा काम करता था। मेरे बहुत दर्द होता था। बेटी के शरीर पर कई जगह निशान थे। नहलाते समय चीख पड़ती कि दर्द हो रहा है। बेटी ने बताया कि वो एक साल से ऐसा कर रहा था। चीखती तो आंखों-मुंह पर पट्टी बांध देता।
अब मुझे न्याय चाहिए। चाहती हूं कि बेटी की मैमोरी से ये सब डिलीट हो जाए। मेरी हालत मैं ही समझ सकती हूं। मुझे जब पता चला तो सांसें निकलने को थीं। ऐसा पता नहीं कितनी बच्चियों के साथ होता होगा। मेरी बच्ची को मिलने वाला न्याय दूसरी बच्चियों को भी न्याय दिलाएगा।
वहीं, बच्ची के पिता और मामा ने कहा कि ऐसे दरिंदे को तो जान से मार देना चाहिए, यही न्याय होगा।
सीसीटीवी खराब थे, स्कूल प्रबंधन सोता रहा
मेडिकल रिपाेर्ट में पुष्टि हुई है कि जीके इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा की 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म चपरासी सांवला कला निवासी अशोक मेघवाल (23) ने ही किया था। एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया- कोर्ट ने उसे जेल भेजा है।
स्कूल में वह 10 माह से नौकरी कर रहा था, बच्ची से 2-3 बार दुष्कर्म कर चुका था। प्राचार्य ममता परिहार ने बताया- पिछले दिनों बारिश से स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए थे। 12 जुलाई को ही रिपेयर कराए थे।