झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे की तुलस्यान धर्मशाला में रविवार को भाजपा की विधानसभा स्तर की बैठक का आयोजन किया गया। खेतड़ी विधानसभा प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन व आरपीएससी के घेराव को लेकर चर्चा की गई।
पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रभारी रघुवीर सिंह ने कहा कि झूठे वादे कर सता में आने वाली कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान हो रहा है। प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है तथा अपराधी बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। सरकार की विफलता के चलते बेरोजगार युवाओं के सपने चूर हुए हैं। युवाओं के भविष्य को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आरपीएससी का घेराव किया जाएगा और पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कांग्रेस सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, जिसका सीधा असर युवाओं, किसानों व बेरोजगारों पर पड़ रहा है। सरकार के अपने लोग ही भ्रष्टाचार में इतने डूब गए कि प्रदेश की जनता को सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से आरपीएससी में हुई धांधली में पैसे के लालच के चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसको लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को 18 जुलाई को होने वाले घेराव को लेकर आह्वान किया गया।
18 जुलाई को आरपीएससी के घेराव को लेकर होने वाले आंदोलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के पहुंचने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी, इंजी धर्मपाल गुर्जर, सरजीत चौधरी, विजेश शाह, डॉ सोमदत भगत, शेरसिंह निर्वाण, विधाधर सैनी, नंदकिशोर चौकड़ीवाला, उपजिला प्रमुख सत्यवीर सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, नगेन्द्र सोढा, गजेन्द्र जलंद्रा, कैलाश स्वामी, धर्मन्द्र तोमर, पुनम धाभाई, कमल कानोड़िया, शशि सैनी, संतोष शर्मा, रोहिताशव, सुरेन्द्र काजला, सत्यवीर चिरानी, गजेन्द्र पारीक,प्रभु राजोता, निखिल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।