पिलानी : पिलानी में विद्या विहार नगरपालिका की ओर से शहर का कचरा खुले में डालने से आमजन सहित खिलाड़ियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज आरएलपी नेता राजकुमार नायक ने हाई स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों के साथ इस मुद्दे पर पोस्टर और तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
राजकुमार नायक ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर इस तरह की अव्यवस्था से शर्मिंदगी महसूस होती है। शहर में दो नगरपालिकाएं हैं, डंपिंग यार्ड भी है लिहाजा देखा जाए तो सफाई ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन विद्याविहार नगरपालिका द्वारा अपने क्षेत्र के कचरे को यहां खुले में डाला जा रहा है, जिससे नारकीय हालात बन गए हैं।
बता दें कि किसी समय नगरपालिका के पास डंपिंग यार्ड नहीं था, तब कचरा खुले में ही डाला जाता था। लेकिन अब जबकि डंपिंग यार्ड की व्यवस्था है, उसके बावजूद शहर का सारा कचरा खुले में डाल दिया जाता है। यहां पास ही में उप तहसील कार्यालय, न्यायालय, रानीशक्ति मन्दिर, भूतनाथ मन्दिर भी हैं। दिन भर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है, जिन्हें असुविधा होती है।
मृत जानवरों की बदबू से लोगों का निकलना मुश्किल
खुले मे कचरा फेंकने की वजह से आवारा पशुओं का यहां जमावड़ा रहता है। मृत जानवरों को कुत्ते खींचकर बीच सड़क पर ला देते हैं। जिससे लोगों को भारी समस्या होती है। इसके साथ ही मृत मवेशियों से आने वाली दुर्गन्ध और कचरे से संक्रमण की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती हैं।
ईओ तौफिक अहमद ने बताया कि कचरे का निस्तारण करने के लिए आसना जोहड़ में डंपिंग यार्ड के लिए जगह चिह्नित की गई है। पिलानी नगरपालिका द्वारा वहां कचरा डाला भी जा रहा है। विद्या विहार नगरपालिका कचरा खुले में क्यों डाल रही है, इसका जवाब ईओ नहीं दे पाए।
आरएलपी नेता राजकुमार नायक ने विद्याविहार चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवा से स्पोर्ट्स ग्राउंड के बाहर कई बीघा में खुले स्थान पर पड़े कचरे का निस्तारण करने की मांग की है। राजकुमार नायक का कहना है कि विद्या विहार नगरपालिका अच्छे काम किए जाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में कचरे का ये ढेर पालिका प्रशासन की छवि को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवा नेता राजकुमार नायक, एडवोकेट अमित चौधरी, व्याख्याता महेश शर्मा, रवि शेखावत, राजकुमार सैनी, कृष्ण कुमार सैनी, उम्मेद, कमल नायक, भूपेंद्र सुहाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने विद्या विहार पालिका प्रशासन से शीघ्र कचरे को हटाने की मांग की है।