Paneer Tikka Sandwich Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं ‘पनीर टिक्का सैंडविच’, जो खाएगा बार-बार डिमांड करेगा

Paneer Tikka Sandwich Recipe: सुबह के नाश्ते में कुछ खास और टेस्टी बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। ब्रेकफास्ट में स्वादिष्ट और लजीज फूड मिल जाएं, तो दिन बन जाता है।

टेस्टी होने के साथ-साथ नाश्ता हेल्दी भी होना चाहिए। इसके लिए पनीर टिक्का सैंडविच एक बेहतर ऑप्शन है। पनीर टिक्का सैंडविच को बनाना बहुत आसान होता है। सुबह के नाश्ते के लिए पनीर टिक्का सैंडविच बहुत ही सही होता है और इसे बनाने में ज्यादा झंझट भी नहीं होता।

बेहद आसान है पनीर टिक्का सैंडविच की रेसिपी

बच्चों से लेकर बड़ो तक इस रेसिपी को हर कोई खूब पसंद करता है और एक बार खाने के बाद बार-बार इसकी डिमांड की जाती है। इसलिए आज हम आपको पनीर टिक्का सैंडविच की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बेहद आसान है। चलिए जान लेते हैं…

Paneer Tikka Sandwich बनाने के लिए जरुरी सामग्री

  • पनीर
  • ब्रेड स्लाइस
  • टमाटर
  • चीज क्यूब
  • चिली फ्लेक्स
  • बड़ा बटर
  • ओरिगेनो
  • पिज्जा सॉस
  • स्वादानुसार नमक

Paneer Tikka Sandwich बनाने की विधि

  • पनीर टिक्का सैंडविच बनाने के लिए आपको सबसे पहले चीज क्यूब लेना है।
  • इसके बाद चीज क्यूब को अच्छे से कद्दूकस कर लें।
  • अब इसे एक बाउल में रख दें।
  • इसके बाद टमाटर लें और अच्छे से धो लें।
  • अब टमाटर को अच्छे से पोंछ लें।
  • फिर इन्हें गोल-गोल बारीक काट लें।
  • इसके बाद पनीर लें और चकौर काट लें।
  • अब आपको ब्रेड स्लाइस लेना है।
  • फिर इसके ऊपर बटर, चिली फ्लेक्स और पिज्जा सॉस को चारों ओर लगा दें।
  • इसके बाद टमाटर के टुकड़े ब्रेड स्लाइस के ऊपर रखें।
  • फिर इस पर कद्दूकस किया चीज चारों और फैला दें।
  • अब इस पर चुटकीभर नमक छिड़क दें।
  • इसके बाद पिज्जा को एक पॉट में रखकर माइक्रोवेव में 2 मिनट तक सेकें।
  • इसके बाद पनीर टिक्का सैंडविच को बाहर निकाले।
  • अब आपका पनीर टिक्का सैंडविच बनकर तैयार है।
  • आप इसे सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

17°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark