झुंझुनूं : राधेश्याम आर मोरारका पीजी कॉलेज के सामने जमा होने वाले बरसात के पानी की उचित निवासी करवाने व कॉलेज परिसर में बंद पड़े पार्क का निर्माण जल्द शुरू करवाने के लिए एसएफआई ने रैली निकाल कर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले मोरारका कॉलेज से नगर परिषद तक विरोध रैली निकाली।एसएफआई के तहसील अध्यक्ष रोहित कालेर व महासचिव अभिषेक बड़जात्या ने बताया कि शहर में बरसात होने पर कॉलेज परिसर के सामने पानी जमा हो जाता है। जिससे विद्यार्थियोंं व अन्य राहगीरों के आने जाने में परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि गडढ़ों में बरसात का पानी भरे रहने से यहां भी सीकर जैसी घटना हो सकती है। जबकि कॉलेज में पार्क निर्माण का कार्य पिछले सत्र में शुरू किया था। जो आज तक अधूरा पड़ा है। इस पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर पूरा करवाया जाए।
इस दौरान जिला महासचिव सचिन चोपड़ा, जिला उपाध्यक्ष अनीश धायल, राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक, जिला उपाध्यक्ष पूजा नायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरेशी, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज डुडी, सहसचिव निकिता शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष आदिल भाटी, नगर अध्यक्ष अंकित धोनी, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेंद्र, महासचिव अंकित गर्वा आदि मौजूद थे।