झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में सर्वजन समाज जोड़ो महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नवीन पँवार

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बबाई कस्बे की साखी जोड़ी में जिला स्तरीय सर्वजन समाज जोड़ो महासम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को आयोजित हुआ जिसमें खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले आयोजित समारोह में विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयोजकों की उम्मीद से अधिक उमड़ा जनसैलाब, पांडाल पड़ा छोटा और लोगों ने चिलचिलाती धूप में खड़ा होकर वक्ताओं का संबोधन सुना, खचाखच भीड़ में गर्मी से बेहाल लोगों को देखकर संबोधन बीच में रोककर मनोज घुमरिया ने जनता का आभार प्रकट कर सभा को समापन किया। सर्वजन समाज जोड़ो महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की बदौलत और मान्यवर कांशीराम की राजनीतिक चेतना के कारण देश में बहुजन राजनीति की हिस्सेदारी बन पाई है। भगवान सिंह बाबा ने यह भी कहा कि जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी हिस्सेदारी बसपा का मूल सिद्धांत है उस पर काम करते हुए राजस्थान प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ और योग्य उम्मीदवारों की तलाश करके सर्व समाज के मानस को टटोलकर निष्ठावान व्यक्ति को ही टिकट दी जाएगी। राजस्थान प्रदेश में साठ विधानसभा क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर ली गई है।

सर्व समाज की ताकत के बल पर राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी अपनी अहम भूमिका के साथ सत्ता की हिस्सेदारी में आएगी। गरीबी के नाम पर लूट मचाने वाली बीजेपी व कांग्रेस दोनों सत्तारूढ़ दलों को सबक सिखाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता को हाथ में नीला झंडा और हाथी के निशान पर ताकत के बल पर ने चांदी की मजबूत उम्मीदवारों को राजस्थान की विधानसभा में भेजने का काम करना आपकी उम्मीदों को पूरा सम्मान मिलेगा। प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा आपकी भावनाओं को पूरा सम्मान मिलेगा बाबा साहब की विचारधारा के बदोलत जो आम व्यक्ति को वोट का अधिकार मिला है सर्व समाज के विचारधारा भाईचारा गरीब हितेषी पार्टी को वोट देंगे तो गरीब के तकलीफों को समझा जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक बसपा नेता मनोज घुमरिया ने बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब का अभिवादन करते हुए मंच पर पधारे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया वही जनता के जोश को नतमस्तक होकर नमन करते हुए कहा उनकी भावनाओं का वह हमेशा कदर करेंगे जनमानस की आवाज को ध्यान में रखते हुए खेतड़ी विधानसभा में सेवा करने के इरादे से राजनीति का मार्ग अपनाया है जिसमें बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को लेकर घर-घर मनोज घुमरिया घूम कर जो आशीर्वाद लिया है एक छोटे से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब का आभार प्रकट किया उनके द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों को सम्मान देने के लिए आए लोगों का वक्ताओं ने मुक्त कंठ से तारीफ किया।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी जॉन प्रभारी बलवीर सिंह काला जिला अध्यक्ष सुभाष मारिगसर, जिला प्रभारी मक्खन लाल सैनी, दारा सिंह कलवा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास, जिला उपाध्यक्ष श्रीराम कुमावत, मोहम्मद यामीन, जिला महासचिव संजय शास्त्री, जिला सचिव सरदार सिंह बालन, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कोमल मीणा, कर्नल रामवतार सिंह शेखावत, सुरेंद्र फौजी, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, खेतड़ी पार्षद हरर्मेंद्र चनानिया, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश सैनी वक्ताओं ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया।

मंचासीन अतिथियों में रामस्वरूप सैनी मनीराम थानेदार,मनीराम लोयल,वीरेंद्र सूबेदार , लक्ष्मण सैनी, मुकनदाराम सैनी ककरिया, अशोक सैनी ठेकेदार बाबई सैनी,राजवीर, घनश्याम जांगिड़, फूलचंद सैनी, रमेश, रोहितास , नईम हाजी, उमरदीन हाजी, वसीम, ताराचंद, महिपाल आदि मंचासीन अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार, मनीष घुमरिया ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के दौरान पड़ोसन ले गई वायरल सोंग की सिंगर मनीषा सैनी व लिटिल कॉमेडियन अनिल निजामपुरिया की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वही बबाई कस्बे में बसपा के बैनर तले सर्व समाज के लोगों ने बसपा के पदाधिकारी व मनोज घुमरिया का रोड शो अभिनंदन जुलूस निकालकर सभा स्थल पहुंचे मनोज घुमरिया द्वारा संचालित निःशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया वही पुलिस चौकी से लेकर साखी जोड़ी कार्यक्रम स्थल तक गाड़ियों के बड़े काफिले और जुलूस के साथ सभा स्थल पहुंचे सूत्रों इंटेलिजेंस एजेंसियों की अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक 15 हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम को शिरकत किया। गाड़ियों की काफी भीड़ होने के कारण घंटों तक बबाई कस्बे के सभी मार्ग जाम हो गए। सर्वजन समाज महा सम्मेलन में पधारे लोगों में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला। खेतड़ी की राजनीतिक दशा दिशा पर चिंतन व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने मनोज घुमरिया के सामाजिक सरोकारों की मुक्त कंठ से तारीफ की वक्ताओं ने यह भी कहा कि खेतड़ी के जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखे बहुजन समाज पार्टी के बैनर को खेतड़ी की आम जनता पूरा सम्मान देगी।

हरेन्द्र चनाणिया, ओमप्रकाश सैनी, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, सुरेन्द्र फौजी ने बसपा की रीति नीतियां समझाई। वक्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। समारोह में कैप्टन इंद्रसिंह शेखावत, विशाल सिंह शेखावत, सज्जन सिंह, सरपंच महेन्द्र सिंह, नरेश कांकरिया, सुभाष पंवार, नरेश हरितवाल, ताराचंद सैनी, रामस्वरूप सैनी, लोकेन्द्रसिंह, महेन्द्र सिंह चारावास, लक्की भूपेश मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget