झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी में वन विभाग की सिंघाना वन चौकी में महीला वन कर्मचारी के साथ साथी फॉरेस्टर संजय द्वारा मारपीट करने चौकी से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। महिला वनरक्षक सरला ने बताया की बीना निर्माण कार्य किए गए बिलों में जबरदस्ती साइन करवाने को लेकर साथी फॉरेस्टर संजय कई दिनों से जबरदस्ती दबाव बना रहा था। जब महिला ने बिलों पर साइन करने से मना किया तो उसे हाजरी रजिस्टर में साइन नहीं करने की धमकी दी। जब महिला ने हाजरी रजिस्टर लेकर साइन किए तो उसे थपड़ मारे और लातो से पीटकर चौकी से बाहर निकल दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोश हो जाने के बाद महिला को सिंघाना सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल महिला करीब छ: घंटे से अस्पताल में भर्ती है।
निर्माण कार्य के बिलों पर विवाद-महिला वनरक्षक
महिला वनरक्षक सरला ने बताया कि वह पिछले पांच साल से सिंघाना वन चौकी में वनरक्षक के कार्य पद पर कार्यरत है। इसी वन चौकी में संजय कुमार फॉरेस्टर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वन चौकी पर उसका बीट क्षेत्र गोगा जी मंदिर तक आता है, जहां निर्माण कार्य के बिलों को लेकर फॉरेस्टर द्वारा जबरन साइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब मौके पर काम हुआ ही नहीं तथा फॉरेस्टर जबरन बिलों को साइन करवाना चाहता है। जब उसने बिना निर्माण कार्य के बिलों पर साइन करने से मना किया तो फॉरेस्टर ने उसके उपस्थिति रजिस्टर में मार्क लगा दिए। शुक्रवार को जब वह उपस्थिति रजिस्टर में साइन करने के लिए गई तो फॉरेस्टर संजय कुमार ने धक्के मार कर उसे वन चौकी से बाहर निकाल दिया। इस दौरान वह बेहोश हो गई तो उसे सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया। इस दौरान महिला वनरक्षक ने उच्च अधिकारियों से फॉरेस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वही महिला वनकर्मी सरला द्वारा खेतड़ी नगर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
फॉरेस्टर ने आरोपों को बताया गलत
इस संबंध में फॉरेस्टर संजय कुमार ने बताया कि महिला वनरक्षक पिछले पांच दिन से अनुपस्थित चल रही थी, जिसकी सूचना रेंजर को दी गई थी। आज वह आकर रजिस्टर में जबरन साइन कर दिए। वह अधिकारियों के साथ मौके पर गया हुआ था तथा चौकी में और भी कर्मचारी मौजूद हैं। ऐसी कोई घटना नहीं हुई, वनरक्षक महिला की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर रेंजर विजय कुमार फगेड़िया मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है।