सीकर-मेहंदीपुर बालाजी : श्रद्धालुओं की कार को बस ने मारी टक्कर:1 महिला की मौत 5 घायल, मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर श्री गंगानगर जा रहे थे

सीकर-मेहंदीपुर बालाजी : मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर अपने घर जा रहे कार सवार श्रद्धालुओं को पीछे से आ रही तेज रफ्तार की बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए l घायलों को एंबुलेंस की मदद से श्री कल्याण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर घायलों का इलाज जारी है l

जानकारी अनुसार हादसा सुबह 8 बजे सीकर के मलखेड़ा के पास हुआ है l अल्टो कार में सवार 6 श्रद्धालु जैसे ही मलखेड़ा के पास पहुंचे तो जयपुर की ओर से पीछे से आ रही तेज रफ्तार की स्लीपर कोच बस ने कार को टक्कर मार दी l बस की टक्कर से कार पलटी खाती हुई दूर जा गिरी जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए l हादसे के बाद आसपास के लोगों व राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया l वहीं कार को टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया l

मृतका महिला की पहचान चंद्रकला देवी (37) निवासी गोमावाली, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है l वहीं हादसे में घायल कालूराम (53), मंजू देवी (37), सीतादेवी (35), संदीप कुमार (35) व अशोक कुमार के रूप में हुई है l सभी गायल श्री गंगानगर जिले के रहने वाले हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है l

Web sitesi için Hava Tahmini widget