झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र में खरीदी हुई जमीन का फर्जी तरीके से बेचान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से गुरुवार शाम को थाने में बदमाशों खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि धुलवा निवासी राजू नायक ने रिपोर्ट दी कि उसकी गुजरवास स्थित खरीदी हुई रजिस्ट्री की जमीन है, जिसका इंतकाल भी पूर्व में दर्ज हो चुका है। उसकी भूमि पर गोठड़ा निवासी प्रदीप पुत्र किशोरीलाल, सिंघाना निवासी मनोज पुत्र रामशरण, मुकेश पुत्र महा सिंह, रामशरण पुत्र नागरमल, संजय पुत्र मुरारी लाल, बिशनाराम आदि ने एससी की जमीन होने के कारण जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम तस्दीक करवा दी तथा पीड़ित को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
आरोपियों ने उसके खरीदी हुई जमीन पर अलग से प्लॉट काटकर रास्ते बनाकर लोगों को बेच दिया तथा कुछ भूमि पर चारदीवारी करवा दी गई, जिस पर कोर्ट का स्टे भी लगा हुआ है।
रिपोर्ट में बताया कि जमीन से आरोपियों का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फर्जी तरीके से मुनाफा कमाने के लिए उसकी हिस्से से ज्यादा भूमि भेज दी तथा उसका घर घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूरी पर होने के कारण उसे पता नहीं चल पाया, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसकी खरीदी हुई जमीन को फर्जी तरीके से बेचान कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि के स्थगन आदेश को लेकर पूर्व में भी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर गांव के लोगों के साथ बैठकर समझौता करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसका कोई निर्णय नहीं निकल पाया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी भू मफिया प्रवृत्ति के हैं तथा जबरन जमीनों पर कब्जा करते हैं। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से उसकी उसकी खरीदी हुई जमीन को बेचने को लेकर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।