झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के गाडराटा में बीएसपी का सम्मेलन:प्रदेश प्रभारी ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा, कहा-अत्याचार को मिला बढ़ावा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गाडराटा में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी प्रेम बारुपाल, विशिष्ट अतिथि सज्जन लाल, संभाग प्रभारी बलबीर काला, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मारिगसर थे। जबकि अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने की।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अतिथियों ने पार्टी के संस्थापक काशीराम और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेश की सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ जाने से दलितों और असहाय लोगों पर अत्याचार को बढ़ावा मिला है।

कानून व्यवस्था स्थापित करने में प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में किसान, गरीब, मजदूर के साथ अन्याय किया गया है। युवाओं के भविष्य के साथ पेपर लीक की घटनाएं होने से खिलवाड़ किया गया है। ऐसे में कांग्रेस सरकार बेहतर शासन व्यवस्था देने में नाकाम हो रही है।

प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बसपा की ओर से राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों में प्रत्याशी उतारे जाएंगे। सरकार की विफलताओं को लेकर बसपा की ओर से गांव चले अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को कांग्रेस सरकार की नाकामियों से अवगत करवाकर आने वाले समय में अपने मत का बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले में भी बसपा की ओर से सभी सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक पूरणमल सैनी के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जयपुर के पुष्पा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल से आई टीम ने चार सौ यूनिट रक्त का संग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से बसपा के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर एडवोकेट शीशराम सैनी, कमलेश सैनी, अशोक कुमार सैनी, सुबेदार तेजाराम सैनी, मातादीन सैनी, बनवारीलाल सैनी, मानसिंह सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, रोहिताश सैनी, बलवन्त सैनी, रमेश सैनी, मुकेश कप्तान, दुर्गा प्रसाद डीलर, बाबुलाल सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget