झुंझुनूं-सिंघाना : राजकीय स्कूल में टॉपर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित:सर्वोत्तम परिणाम देने वाले शिक्षकों का मिला सम्मान, शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के घरडाना खुर्द के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बुधवार को ग्रामीणों की ओर से टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा उपनिदेशक शीशराम राव, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राव, उम्मेदसिंह थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कोऑर्डिनेटर हेतराम पायल ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले छात्र-छात्राओं व सर्वोत्तम परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा उपनिदेशक शीशराम राव ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाया जा रहा है। शिक्षक अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे है। शिक्षा के प्रतिस्पर्धा वाले दौर में कठिन परिश्रम करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते है। शिक्षा एक ऐसी प्रेरणा है, जिसे ग्रहण तो सभी कर सकते हैं, लेकिन इसका कभी बंटवारा नहीं किया जा सकता है।

समारोह के बाद प्रवेशोत्सव अभियान के तहत आसपास के गांव घरडाना खुर्द से ठिंचोली,आर्य नगर, ढा़णी बाढा़न, मानौता जाटान, गोरधन पुरा, गोठ, ढाढोत, रायपुर जाटान, घरडाना कलां, जोड़िया, किठाना आदि गांवों से होते हुए रैली निकाली गई। स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए शिक्षकों व बच्चों को प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि वह प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके और अपने मुकाम को हासिल कर सके। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं व शिक्षकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ईश्वर सिंह राव, सुबेदार देवकरण सिंह, रणधीर सिंह, जयकरण सिंह, बजरंग सिंह, रामवीर सिंह, रामचंद्र कुल्हारी, राधेश्याम, रिया, भूपेश, अरूण कुमार स्वामी, अमर सिंह, सविता डांगी, मंजू, मीरसिंह, ज्योति, विक्रम सिंह, संजय, सुनील कुमार, मुकेश शर्मा, अनिल कुमार, विजय सिंह, नरेंद्र, राकेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget