ट्विटर : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से हर रोज कुछ-ना-कुछ बवाल हो रहा है। एलन मस्क अपने हर फैसले से खुश हैं लेकिन अन्य लोग उनके फैसले से निराश हैं। विज्ञापनदाताओं ने Twitter ने मुंह मोड़ लिया है लेकिन एलन मस्क अपनी धुन में हैं। पहले एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया और अब वे ट्वीट देखने पर भी पाबंदी लगा दी है। एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक वाले यूजर प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे, जबकि बिना ब्लू टिक वालों के लिए यह लिमिट 600 पोस्ट तक ही है। एलन मस्क ने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े पैमाने पर डाटा चोरी और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है। ऐसे में अब ट्विटर से यूजर्स भागने लगे हैं। यदि आपको भी एलन मस्क के फैसले से समस्या है तो यह खबर आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको ट्विटर के पांच विकल्प के बारे में बताएंगे…
यदि आप भारत के यूजर हैं और चाहते हैं कि घरेलू सोशल मीडिया एप Koo आपके लिए परफेक्ट है। कू एप पर वेरिफिकेशन भी काफी आसान है। आप कोई भी पहचान पत्र देकर महज 30 सेकेंड में अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। कू एप का भी इंटरफेस भी काफी हद तक ट्विटर जैसा है। जिस तरह ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क वेरिफिकेशन होने पर मिलता है, koo में येलो चैकमार्क कंपनी यूजर्स को देती है। कू लगातार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई कदम उठा रहा है, इससे पहले कंपनी ने प्लेटफार्म को सिक्योर और ट्रस्टेड बनाने के लिए प्राइवेसी से जुड़ा एक कदम उठाया था जिसके तहत कोई भी न्यूड कंटेंट प्लेटफार्म पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा।
ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने ट्विटर की टक्कर में अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky लॉन्च कर दिया है। इस एप को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया गया है। यह एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के अल्टरनेटिव के रूप में काम करेगा। एप की वेबसाइट के मुताबिक, भविष्य का “सोशल इंटरनेट” यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को प्लेटफार्म पर ज्यादा आजादी देगा। Bluesky का इस्तेमाल इनवाइट ओनली के जरिए किया जा सकता है। Bluesky को पहले टेस्टिंग के लिए उपलब्ध किया गया था।
पिछले साल एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Mastodon के डाउनलोडिंग की संख्या रातों-रात बढ़ गई थी। इस एप को एक दिन में ही करीब 70 हजार यूजर्स ने डाउनलोड किया था। ऐसा माना जा रहा था कि मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कई यूजर्स ट्विटर से परहेज करने लग गए हैं और ट्विटर के अल्टरनेटिव के रूप में इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को देख रहे थे। Mastodon साल 2016 के अक्टूबर में लॉन्च हुआ था, उस दौरान कंपनी का दावा था कि उसके बाद 2.2 मिलियन यानी 22 लाख यूजर्स हैं, जबकि अब इस एप के दुनियाभर में करीब 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से अधिक यूजर्स हैं।
मस्क के ट्विटर (Twitter) अधिग्रहण के बाद कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था। जिसके बाद ट्विटर से निकाले गए दो कर्मचारी ट्विटर का अल्टरनेटिव एप बनाने में जुट गए थे। इन कर्मचारियों ने अपने प्लेटफॉर्म का नाम भी रख लिया है। अल्फोंजो फोंज टेरेल और डेवारिस ब्राउन दोनों स्पिल (Spill) नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं और इसे ट्विटर विकल्प के रूप में पेश करने वाले हैं। अपने प्लेटफॉर्म के बारे में टेरेल और ब्राउन का कहना है कि स्पिल एप “कल्चर ड्राइवर्स” को पूरा करेगा और ब्लैक ट्विटर के क्रिएटर्स के लिए रिफ्यूजी (शरण) के रूप में काम करेगा।
ट्विटर की टक्कर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाला मेटा अपने नए टेक्स्ट-आधारित एप Threads App को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दावा है कि इस सोशल मीडिया एप को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। Threads App के लॉन्च की जानकारी ऐसे समय में आ रही है जब ट्विटर द्वारा एप पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है। एपल एप स्टोर की लिस्टिंग से पता चलता है कि थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का टेक्स्ट-आधारित कन्वर्सेशन एप, गुरुवार छह जुलाई को जारी होने की उम्मीद है और यह यूजर्स को फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट को फॉलो करने की सुविधा देगा। साथ ही यूजर्स को इंस्टाग्राम वाला यूजर नाम रखने की अनुमति भी मिलेगी। हालांकि, अब तक मेटा ने Google Play Store पर इस तरह के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।