झुंझुनूं : द्वादश मंदिर में 3 को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और कावड यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिवलिंग और शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा 3 जुलाई को की जाएगी। इस अवसर पर शिवलिंग का जलाभिषेक लोहागर्ल से पैदल कावड  लेकर की जाएगी। उल्लेखनीय हैं कि द्वादश धाम अपने अनोखे निर्माण रूप की वजह से देशभर में पहला ज्योतिर्लिंग होगा जहां माँ वैष्णो देवी, मेंहदीपुर बालाजी के साथ बारह शिव धाम होंगे।

मण्डवा मोड़ स्थित कार्यालय पर शिव अघोरा संगठन ने बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर संगठन से जुड़े भक्तों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां तय की। इस अवसर पर शिव भक्त सुभाष नायक ने बताया कि वे पूरे श्रावण महीने लोहागर्ल से पैदल कावड लेकर रोज शिव का अभिषेक करेंगे, इस आयोजन में कोई भी भगत जुड़कर पैदल कावड यात्रा से जुड़ सकता हैं साथ ही अधिक से अधिक भक्तों से कार्यक्रम से जुड़कर सफल करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर जतन सिंह, संदीप कुमार, नरेश, जगदीश सिहाग, पिंकी, अशोक शर्मा सुलोचना नवीन बना, अशोक बना, अंकित जाट व अन्य संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget