झुंझुनूं : आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी व जनवादी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
चंदेल ने बताया कि यूपी के सहारणपुर के देवबंद में कुछ बदलों में भीम आर्मी के चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ। जिसमें वे घायल हो गए। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने के साथ चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
इनकी सुरक्षा के लिए पहले भी आला अधिकारियों व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा गया था। प्रशासन की शिथिलता के कारण यह घटना हुई है। इस दौरान एडवोकेट बजरंगलाल, जयपाल सिंह, विकास कड़वासरा, धर्मपाल सिंह, जिला सचिव कपिल राज आर्यन, पार्टी के संगठन मंत्री रवि चंदेलिया, नवीन दुर्जनपुरा, बच्चन सिंह मीणा, कैप्टन मोहनलाल, राहुल, रवी, रणधीर सिंह झाझड़ीया, बनवारीलाल, रतन सिंह, लीलाधर आदि मौजूद थे।