झुंझुनूं-खेतड़ी(बसई) : खेतड़ी को हरियाणा में जोड़ने वाला बसई पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल में जगह जगह गड्ढे होने से सरिए निकल आए, जिससे बड़ा हादसा होने का भय बना हुआ है। पुल के क्षतिग्रस्त होने को लेकर ग्रामीण कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
जानकारी के अनुसार खेतड़ी से हरियाणा के निजामपुर जाने वाली सड़क पर पर बसई के पास वर्ष 2008 में नदी के बहाव के साथ सड़क बह गई थी। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से आमजन के लिए छह वर्ष पूर्व लगभग 17.50 करोड़ रुपयों की लागत से पुल बनाया गया था,लेकिन अब पुल की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है। पुल पर अलग -अलग स्थानों पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं और उसमें से सरिया बाहर निकल आए हैं।
पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने इस पुल पर पहुंचकर इसे फिर बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रोडी- पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर और ट्रोले गुजरते हैं। यह पुल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके सरिया बाहर निकल रहे हैं। बरसात का मौसम होने से इसमें पानी भरने से आरसीसी कभी भी टूट कर बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुल की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जल्द कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों की ओर से विरोध किया जाएगा। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुल के रिपेयरिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाए गए हैं,जिसकी 40 लाख रुपयों की स्वीकृति आ गई है, जल्द ही टेंडर करवाकर पुल के रिपेयरिंग कार्य का शुभारंभ करवाया जाएगा।