जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या में शामिल एक और आरोपी गब्बर गैंग के सदस्य अजीतसिंह रणवा उर्फ बाबा को नागौर के जायल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जायल की सड़कों पर कचरा बिनकर उसमें निकलने वाले प्लास्टिंग, बोतलें व अन्य को बेचकर गुजारा कर रहा था। हत्याकांड में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता ( IPS), पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं श्यामसिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं डॉ तेजपालसिंह (RPS) एवं रोहिताशलाल देवेन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के अभियोग संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 341, 426, 506,302 आईपीसी में वांछित आरोपी अजीतसिंह रिणवां उर्फ बाबा को कस्बा जायल जिला नागौर से गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरण : 10 सितम्बर 2022 को परिवादी महेन्द्रसिंह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की 09 सितम्बर 2022 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु, रवि बलौदा, विश्वबन्धु, अजीत बाबा, उमेश बाबल, सोनू, इमरान, मंजीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की। जिसको बाद में अस्पताल जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया ।
गठित टीमों द्वारा कारवाई : प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी बगड श्रवण कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व
में प्रकरण में वांछित मुल्जिमानों की तलाश डीडवाना, जयपुर, लाडनु, सालासर, जसवंतगढ, लाडनु, नागौर, कुचामन में टीम ने घटना के बाद से लगातार आरोपीगणों के ठिकानों पर दबीशे दी गई। दौराने तलाश प्रकरण के मुख्य आरोपियों को दस्तायाब करने के लिये टीम द्वारा सादा वस्त्रों में टीम के द्वारा रैकी की गई। उक्त जगहों में लोगो से पूछताछ की गई आरोपीगणों के फोटोग्राफ दिखाये जाकर आरोपिगणों के ठिकानों को चिन्हित किया गया। शहरों के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीतसिंह रिणवां के करीब 6-7 महिने पहले बैंगलोर शहर के बाद हैदाराबाद में होने के स्त्रोत मिले। लगातार टीम के द्वारा सम्बन्धित ठिकानों पर मुखबीर मामूर किये गये। तत्पश्चात आरोपी द्वारा कस्बा जायल जिला नागौर में रहने के इनपुट मिले। जिसके संबंध में टीम के द्वारा आसूचना एकत्रित की गई तथा खास मुखबीर मामुर कर उनसे सूचना प्राप्त की गई।
दौराने तलाश आरोपी अजीतसिंह रिणवां उर्फ बाबा पुत्र गोविंदसिंह, जाति जाट, उम्र 27 साल निवासी धोलियां, पुलिस थाना जसवंतगढ, जिला नागौर को कस्बा जायल जिला नागौर से टीम के भरसक प्रयासों के दस्तायाब किया गया। आरोपी अजीतसिंह रिणवां उर्फ बाबा द्वारा घटना के बाद से लगातार जयपुर, बैंगलोर, हैदाराबाद, डीडवाना, जायल में फरारी काटना सामने आया हैं। आरोपी अजीतसिंह रिणवां उर्फ बाबा द्वारा प्रकरण के अन्य उसके साथी गिरफतार होने पर गिरफतारी के डर से करीब 9 महिनों से जयपुर, बैंगलोर, हैदाराबाद, डीडवाना, जायल में पहचान छुपाकर रह रहे थे जो फरारी के लिये स्वयं के पास रूपये नहीं होने की वजह से लोकल सड़कों पर घुम फिरकर व शहर के कचरों के ढेरों में प्लास्टिक की वस्तुऐं बीनकर, प्लास्टिक की बोतलें व अन्य वस्तुओं के ठेले भरकर उनको बेचकर उनसे मिलने वाले रूपयों से अपना गुजारा करना सामने आया है। प्रकरण हाजा मे अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमे मुख्य आरोपी तथा आरोपियो को सहयोग करने, शरण देने एवं षडयंत्र मे शामिल आरोपी शामिल है। आरोपी से अन्य फरार आरोपियो के छुपने के स्थानो तथा घटना के संबंध मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है। शेष आरोपियो को शीघ्र ही दस्तयाब किया जायेगा। गिरफतार आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।
गिरफतार आरोपी : अजीतसिंह रिणवां उर्फ बाबा पुत्र गोविंदसिंह, जाति जाट, उम्र 27 साल निवासी धोलियां, पुलिस थाना
जसवंतगढ, जिला नागौर