झुंझुनूं : 101 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा/एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नर सेवा नारायण सेवा संस्थान, झुंझुनूं द्वारा  यह शिविर लीला देवी महनसरिया चैरीटेबल फाउण्डेशन मुम्बई, के सहयोग से लगाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति (अन्धता), जयपुर के आर्थिक सहयोग से बाबा गंगाराम अतिथी भवन, मोदी रोड, झुंझुनूं में जांच व भर्ती 2 जुलाई 2023, रविवार, प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध सहाय आई होस्पीटल की टीम द्वारा आंखों की सभी प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच व मोतिया बिंद के ऑपरेशन कर उच्च कोटि के लैंस प्रत्यारोपण करेंगे।

शिविर की आवश्यक जानकारी
(1) शिविर में जयपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा आंखों में मोतियाबिंद वाले रोगियों को अपने आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित सहाय आई होस्पीटल जयपुर में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किये जायेंगे। आपरेशन वाले रोगियों की जयपुर में खाने की दवाईयों की, आवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी।
(2) ऑपरेशन वाले रोगी को चश्मा व जयपुर आने जाने की सुविधा निःशुल्क होगी।
(3) मरीज अपने साथ राशन कार्ड या पहचान पत्र की छाया प्रति एवं मोबाईल नंबर अवश्य लावें ।
(4) मरीजों से जयपुर में सम्पर्क करने हेतु मो. न.8094619302 पर ओमप्रकाश खैरवा से सम्पर्क करें।

चिकित्सा सम्पर्क : सहाय होस्पीटल, आई रिसर्च सेंटर सोसाइटी, भाभा मार्ग, मोती डूंगरी, जयपुर मो. 9001893344
नर सेवा नारायण सेवा संस्थान, झुंझुनूं (राज.) द्वारा जरूरत मंद रोगियों के लिए व्हीलचेयर, स्टीक व वॉकर आदि उपयुक्त समय के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था है।

इस हेतु मो. 094140-81609 एवं 094140-80761 पर सम्पर्क कर सकते हैं। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: ओमप्रकाश मोदी मो. 09829052595.

पहला सुख निरोगी काया, आँख है तो जहाँ है

Web sitesi için Hava Tahmini widget