जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : गत सांय आशा का झरना परिसर में अलायंस क्लब ईन्द्र के सौजन्य से एसोसियेषन ऑफ अलायंस क्लब के प्रांत 124 के प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत इंजीनियर भंवर लाल जांगिड थे। विशिष्टि अतिथि आशा के झरना के निदेषक सुदीप गोयल, नथमल मिंतर, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, भाजपा के जिला सचिव योगेन्द्र मिश्रा थे। प्रांरभ में सज्जन जोशी द्वारा तिलक लगाकर धार्मिक रिति रिवाजों से आशीर्वाद दिया। सुरेश जांगिड द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कवि संतकुमार सोनी द्वारा जन्मदिन पर स्वरचित नामाक्षरी वाचन किया गया। कार्यक्रम मे अलायंस क्लबों द्वारा प्रांतपाल का सम्मान माला साफा, शॉल प्रतीक चिंह तथा अंतराष्ट्रीय पिन देकर किया गया। इस अवसर पर चेतना संस्था के रामकुमार सिंह राठौड जन्ममंगल संस्थान के आनंदसिंह शेखावत, संदर्ष के डॉ अरविंद वशिष्ठ, अंगिरा सेवा संस्था के भंवरलाल जांगिड, शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था के रमाकांत सोनी, स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार व रामावतार सबलानिया द्वारा व मिंतर परिवार की ओर से नथमल मिंतर द्वारा पुष्पमाला शॉल प्रतीक चिंह व साफा ओढाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कवि रमाकांत सोनी द्वारा रचित ’’काव्य के स्वर्णिम अक्षर’’ का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा आषा का झरना परिसर मे वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड द्वारा प्रदत पौधो का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में आनंदसिंह शेखावत, महेन्द्र कुमावत, डॉ अरविंद वशिष्ठ, भंवरलाल जांगिड ने कविता से शुभकामनायें दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ जांगिड ने कहा कि प्रांतपाल की तरह पैदल चले सक्रिय रहे, मोटा अनाज खाइये और मोटी सोच रखिये। आपने प्रांतपाल के द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्येा की भूरि भूरि प्रषंसा की। प्रांतपाल ने स्वागत से अभिभूत होकर सभी संस्थाओ ंका आभार जताया।
इस अवसर पर शिक्षाविद दीपचंद पंवार, मुरारीलाल इंदोरिया, फूलचंद सैनी, सुहित पाडिया, शोयब लंगा, रिद्धकरण बासोतिया, संतोष जांगिड, विजय कुमार, आशा का झरना के विनोद कुमार सैनी व स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मल्टीपल सेक्रेटरी व पूर्व प्रांतपाल पीरामल दायमा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान से किया गया।