जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस थाना चिडावा द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने की घटना की सूचना पर मात्र 06 घंटे में आरोपी मुबारक आलम को किया गिरफतार
झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह IPS जिला झुंझुनूं के निर्देशन में एंव डॉ० तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के दिशा निर्देशन व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश पु०नि पुलिस थाना चिड़ावा एंव कल्याण सिंह सउनि इंचार्ज डीएसटी द्वारा अलग अलग टीमो का गठन कर नाबालिग के साथ बलात्कार करने की घटना कारित करने के आरोपी मुबारक आलम पुत्र तालीम आलम निवासी वार्ड संख्या 10 पाररीया तन रानीकटा जिला सररिया बिहार हाल किरायेदार नगरपालिका के पिछे कस्बा चिड़ावा को महज 06 घंटो में रेवाड़ी हरियाणा से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण : 27 जून 2023 की रात्रि को 12 वर्षीय नाबालिंग के पिता ने पुलिस थाना चिड़ावा पर उपस्थित होकर बताया कि मेरे किराये के मकान के पास में ही मुबारक खान बिहार निवासी रहता है, जो मेरे साथ ही मजदुरी करता है, शाम को अचानक मुबारक गायब हो गया जिसकी तलाश की नहीं मिला, तो मेरी 12 वर्षीय पुत्री ने बताया कि मुबारक ने उसके साथ दिनांक 26.जून 2023 को रात्री को बलात्कार किया व शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट पेश करने पर मुदकमा नम्बर 376 / 2023 धारा 376 (2) (i) (n) भादस व 5.6 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : 27 जून 2023 की रात्री को वारदात को गम्भीरता से लेते हुये उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में थाना चिडावा व डीएसटी टीम के साथ टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये, गठित टीम द्वारा आंसूचना का संकलन किया गया व साईबर सैल से तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये।
गठीत टीम द्वारा सीआईए रेवाड़ी के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 06 घंटो में वारदात करने वाले आरोपी मुबारक जालम पुत्र तालीम आलम निवासी वार्ड संख्या 10 पाररीया तन रानीकटा जिला सररिया बिहार हाल किरायेदार नगरपालिका के पिछे कस्बा चिड़ावा थाना चिड़ावा को रेवाड़ी हरियाणा से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम :
- इन्द्र प्रकाश पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा
- ओमप्रकाश एचसी 87 पुलिस थाना चिडावा
- बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिडावा
- दिनेश एचसी साईबर सैल झुन्झुनू
- कल्याण सिंह सउनि इंचार्ज डीएसटी टीम
- हरिराम एचसी 2540 डीएसटी टीम
- हरिश कानि 925 डीएसटी टीम
- महेन्द्र कानि 282 डीएसटी टीम
- संदीप कानि 1346 डीएसटी टीम
- सुरेश कानि 877 डीएसटी टीम
- विक्रम कानि 1038 डीएसटी टीम
- विकास कानि चालक 215 डीएसटी टीम
- अमित सिहाग कानि 759 पुलिस थाना चिड़ावा
- संदीप गांधी कानि 345 पुलिस थाना चिडावा
- प्रकाश कानि 1363 पुलिस थाना चिडावा
- अनिल कुमार कानि चालक 1580 पुलिस थाना चिडावा
- सुमेर सिंह पु०नि० सीआईए रेवाड़ी मय टीम