झुंझुनूं : ईद उल अजहा कल:बकरा मंडी में खरीदारी तेज,भाव तेज होने से व्यापारियों में खुशी, लाखों की कीमत में बिक रहे बकरे,कल सुबह 7 बजे अदा की जायेगी नमाज

झुंझुनूं : ईद उल अजहा का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर झुंझुनूं शहर में बकरों की खरीद फरोख्त जोरों पर है। त्यौहार को लेकर शहर के बाजारों में रौनक है। खरीद फरोख्त जारी है। बकरा मण्ड़ी में पशु व्यापारियों औऱ खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। शहीदान चौक, बकरा मंडी में आस पास के गांव ढाणियों से व्यापारी बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। मंडी में अलग-अलग नस्ल के बकरों की खरीद फरोख्त हो रही है। दूर दराज से बकरों की खरीद फरोख्त के लिए लोग मंडी पहुंच रहे हैं।

करोड़ों का कारोबार

हर साल झुंझुनूं मंडी में करोड़ों का कारोबार होता है। इस बार भाव तेज होने से व्यापारियां के चेहरे खिले नजर आ रहे है। मंड़ी में तोतापूरी, कुचामन, पंजाबी सहित अलग अलग के नस्ल के बकरे मंड़ी में बिकने के लिए आ रहे है। यहां 10 हजार से लेकर 1 लाख तक की कीमत के बकरे बिक रहे हैं।

हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली तक जा रहे बकरे

झुंझुनूं के व्यापारियों ने बताया कि बड़े शहरों में बकरों की डिमांड ज्यादा है, भाव भी यहां से ज्यादा मिल रहा है। कीमत अच्छी मिल रही है। डिमांड को देखते हुए मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद और लुधियाना सहित अन्य राज्यों में बकरे भेजे जा रहे हैं।

पिछली बार से ज्यादा भाव

पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार अच्छा है। झुंझुनूं मंडी में 600 से 800 रुपए प्रति किलो के भाव से बकरे बिक रहे हैं। इस बार बकरे, मेंढे, दुम्भे की खरीद-फरोख्त को लेकर व्यापारियों ओर खरीदारों में उत्साह है।

सुबह 7 बजे अदा की जाएगी नमाज

ईद उल अजहा के त्यौहार देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। वहीं समाज की ओर से युवाओं को संयम बनाए रखने की अपील की गई है। झुंझुनूं की ईदगाह में सुबह 7 बजे सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। शहर काजी शफीउल्लाह नमाज अदा करवाएंगे।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark