नई दिल्ली : महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने यौन उत्पीड़न का मामला एमपी एमएलए मामलों की सुनवाई करने वाली एसीएमएम की अदालत को सौंपा। अब इस मामले में यह मामला 27 जून को सुनवाई होगी।
एसीएमएम ने मामले में अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाले पहलवानों द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। अर्जी पर सुनवाई के लिए पहले से ही 27 जून की तारीख तय है।
कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 1000 पन्नों का चार्जशीट पेश की थी। पहलवानों द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (अश्लील टिप्पणी करना), 354डी के तहत अपराधों के लिए आरोप पत्र दाखिल किया।
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया था कि हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A एवं D के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की गई और विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। इसके अलावा, हमने POCSO में शिकायतकर्ता और कथित आरोपी के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।
वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव किया। पहले छह जुलाई को कुश्ती महासंघ का चुनाव होना था, लेकिन अब ये चुनाव 11 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।