जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री किशनलाल जैदिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिले की विभागीय अधिकारियों एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली ।
बैठक में किशनलाल जैदिया ने नगर पालिका के अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान एवं वेतन भत्तों के संबंध में निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिकों का तय समय पर भुगतान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सफाई कर्मचारी के पदोन्नति के प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक सभी पदोन्नति प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं एवं सीवरेज की सफाई में यांत्रिक उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।