झुंझुनूं-खेतड़ी(डाडा फतेहपु) : जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष:ढाई साल पहले पशुओं के लिए ली थी जमीन, वापस मांगने पर हुआ झगड़ा

झुंझुनूं-खेतड़ी(डाडा फतेहपु) : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान आपस में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार भी किया है।

एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि डाडा फतेहपुरा निवासी सुमित सिंह ने रिपोर्ट दी कि 18 जून को सुबह करीब 11 बजे वह अपने प्लॉट पर काम कर रहा था। इस दौरान गांव के एक लड़के ने आकर बताया कि उसके पिता बजरंग सिंह और माता को कुछ लोग गांव के चौराहे के पर बने शिव मंदिर के पास मारपीट कर रहे हैं।

जब मौके पर पहुंचा तो रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अंकित सिंह, मीना देवी, मुन्नी देवी एक राय होकर लाठी-डंडों और सरियो से उनके साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान हमले में बजरंग सिंह घायल हो गया। जब उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

घायल बजरंग सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह ने ढाई साल पहले उसकी जमीन रेवड़ बांधने के लिए ली थी। जब उसने अपनी जमीन वापस मांगी तो उक्त लोगों ने एक राय होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल नरेंद्र सिंह, अंकित को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दूसरे पक्ष के नरेंद्र सिंह की ओर से भी मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जानलेवा हमले के आरोपी रणजीत व रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से गठित टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget