झुंझुनूं : हर्षोल्लास से मनायेंगे नवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस:प्रचार रथ किया रवाना, पूरे जिले में होगा कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : हर्षोल्लास से मनायेंगे नवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस:प्रचार रथ किया रवाना, पूरे जिले में होगा कार्यक्रम। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षेल्लास के साथ मनाया जावेगा। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं जिले के प्रत्येक उपखण्ड/नगरपालिका क्षैत्र एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21जून बुधवार को ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ थीम के साथ नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजन किया जावेगा। इसके लिये जिला स्तर पर स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम, नवलगढ़ में सूर्य मण्डल मैदान, बुहाना में रा.उ.मा.वि. बुहाना, उदयपुरवाटी में रा.उ.मा.वि. उदयपुरवाटी, खेतड़ी में पोलो ग्राउण्ड, चिड़ावा में राजस्थान कॉलेज, सूरजगढ़ में बरासिया कॉलेज, मलसीसर में श्री एल.एन.टी.सी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मण्डावा में हैरिटेज होटल मण्डावा, मुकुन्दगढ़ में श्री रामकुमारी पीजी महाविद्यालय मुकुन्दगढ़ मण्डी, बिसाउ में शिवमूर्ति पार्क, पिलानी में श्री बिड़ला योग केन्द्र, बगड़ में श्री बी.एल. सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल को चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग शिविर आयोजित किये जावेंगे जिसके लिये आयुर्वेद चिकित्सकों, शारीरिक शिक्षको एवं योग प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गयी है।

प्रचार प्रसार हेतु आज प्रातः उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग कार्यालय से प्रचार रथ को डॉ. पवन कुमार शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेषक डॉ. रविन्द्र कुमार, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी डॉ. नितेष सैनी, चिकित्सा विभाग के आई.ई.सी. कॉर्डीनेटर महेश कुमार, आयुश कॉर्डीनेटर डॉ. अनिल सोहू, डॉ. जितेन्द्र स्वामी, डॉ. नवीन मिश्र, डॉ. विनोद षर्मा, राजेश मीणा उपस्थित रहे। इससे से पूर्व प्रातः नेहरू उद्यान झुंझुनूं में योग प्रशिक्षक पवन सैनी के नेतृत्व में आमजन को योगाभ्यास कराया गया। सायंकाल झुंझुनूं एकेडेमी विज्डम सिटी में योग प्रशिक्षक मनोज सैनी ने लगभग 200 छात्रों को पुर्वाभ्यास करवाया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget