बाड़मेर-गुडामालानी : गुडामालानी में दो दिन की बारिश ने प्रशासन की पोल खोल के रख दीं है जगह-जगह पर मोहल्लों में पानी भर गया है जिसका मुख्य कारण पंचायत स्तर पर सफ़ाई व्यवस्था नही होना बताया जा रहा है ।
जगह-जगह पर अवरुद्ध नाली ओर बोरिंग की पुख़्ता सफ़ाई नही होने से जैन मोहल्ला, मेघवाल बस्ती, हरिजन बस्ती, उदानियो का वास ओर अन्य जगह पर पानी भर गया है साथ ही कब्रिस्तान के पास जमा बरसो से कचरा के कारण भी पानी का जमाव व मौसमी बीमारीयो के फैलने का ख़तरा बना हुआ है।
हरिजन बस्ती के पास मूकनावा तालाब गन्दगी से भरा हुआ है जिसके कारण भी पानी अवरुद्ध है ओर भविष्य में विद्यार्थियों में मौसमी बीमारी फैलने का ख़तरा बना हुआ है । पंचायत स्तर पर सफ़ाई व्यवस्था नही होना सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि की लापरवाही दर्शाता है ।