जोधपुर : बिपरजॉय के असर से बदले शहर के मौसम में मिर्चीबड़ों की दुकानों पर शौकीनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी। आंकड़े के मुताबिक बीते दो दिनों (शुक्रवार-शनिवार) में शहरवासी 3 लाख से ज्यादा का मिर्चीबड़ा खा गए। बीस रुपए के एक मिर्चीबड़े के हिसाब से दो दिनों में 60 लाख रुपए के मिर्चीबड़े बिक गए। जबकि आम दिनों में 60-70 हजार मिर्चीबड़ों की बिक्री होती है। शहर में नमकीन के लिए प्रसिद्ध कई दुकानदारों ने बताया कि तूफान तो आया नहीं, लेकिन मौसम सुहाना हो गया इससे सुबह से ही नमकीन लेने वालों की कतारें लगी हुई है। दुकानदारों ने कहा कि लगातार दो दिन से आलू, प्याज और हरी मिर्ची रोजाना से ज्यादा मंगवाई, जो सब खत्म हो गए।
60-70 हजार मिर्चीबड़ों की बिक्री सामान्य दिनों में
आपको बता दें कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीमा पड़कर चक्रवाती तूफान की कैटेगरी से डीप डिप्रेशन में होते हुए शनिवार रात को डिप्रेशन में बदल गया। रविवार अलसुबह इसके जोधपुर जिले के पास से गुजरने की संभावना है। इसकी दिशा पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी होने से इसका किनारा ही जोधपुर जिले को छूएगा। सूर्यनगरी में बिपरजॉय के असर से शनिवार को दिनभर मानसूनी मौसम बना रहा। रुक-रुक कर कभी तेज बौछारें तो कभी फुहारें गिरती रही। हवा की औसत रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी तो कई बार 48 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। रात 11.30 बजे तक मौसम विभाग ने 20.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। शहर में तापमान में भी गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 25.7 और अधिकतम 29 डिग्री मापा गया।