जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : विद्युत विभाग के तकनीकी सहायकों को विद्युत दुर्घटना रोकथाम तथा आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने किया तथा प्रशिक्षण में 30 तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने कहा कि यदि हम अपना काम ध्यानपूर्वक व सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए करेंगे तो दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है । साथ ही उन्होंने सभी तकनीकी सहायकों को सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग करने के साथ ही आम आदमी को भी विद्युत खतरों से अवगत कराते हुए सुरक्षा संबंधी उपायों का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में अधिशासी अभियंता मूलचंद वर्मा, सहायक अभियंता निशा हिरणवाल, प्रदीप जांगिड़, महेश सैनी, ज़ाहिद हुसैन, सज्जन सैनी आदि ने भाग लिया तथा तकनीकी सहायकों को विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम व सुरक्षा, 33/11 केवी जीएसएस, अग्नि बचाव, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे में विस्तार से समझाया । ज्ञात हो कि प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह निर्वाण के निर्देशानुसार नियमित रूप से आगे भी विद्युत विभाग में ऐसे शिविर का आयोजन ट्रेनिंग व सेफ्टी विंग द्वारा आयोजित किया जाता रहेगा।