जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में ऑयल फैक्ट्री पर तोड़फोड़ कर मुनीम पर जानलेवा हमला करने और फैक्ट्री चलाने की एवज में रंगदारी मांगने के मामले पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में जयसिंहपुरा निवासी निकाश उर्फ लांबा पुत्र सत्यवीर, सोनू पुत्र वीर सिंह, प्रदीप उर्फ गौरी पुत्र सुमेर सिंह व पुहानिया निवासी अंकुश पुत्र शेर सिंह शामिल है।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि खामपुर थाना नारनौल निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने रिपोर्ट दी थी कि वह पिछले पांच-छह माह से भिर्र गांव में मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज में मुनीम का काम करता है। 15 जून की रात करीब दस बजे वह ऑफिस में बैठा हुआ था। उसके साथ ऑफिस में मुनीम रोहिताश, बसंत व रसोई में काम करने वाला राजेश भी बैठा हुआ था। इसी दौरान एक कैंपर गाड़ी आई, जिसमें 5-6 युवक सवार थे। जिन्होंने आते ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
इस दौरान आरोपियों ने मुनीम से तिजोरी की चाबी मांगी, लेकिन जब उसने उसके पास चाबी नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटकर कर बेहोशी की हालत में पटक दिया और मिल चलाने के लिए बीस लाख देने की डिमांड की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गोद बलावा (हरियाणा) के एक पेट्रोल पंप के पास से वारदात के दौरान काम में ली गई कैंपर गाड़ी बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी फरार हो गए थे।
दो आरोपी फरार
इस दौरान पुलिस को वारदात के आरोपियों का (हरियाणा) के गोद बलावा में छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर जयसिंहपुरा निवासी निकाश उर्फ लांबा पुत्र सत्यवीर, सोनू पुत्र वीर सिंह, प्रदीप उर्फ गौरी पुत्र सुमेर सिंह व पुहानिया निवासी अंकुश पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इदो अन्य आरोपियों के भी वारदात में शामिल होने के बाद सामने आई है, जो अभी फरार चल रहे हैं।
बुहाना में पहले से दर्ज हैं मामले
आरोपी प्रदीप के खिलाफ अवैध शराब व जुआ और अंकुश, निकाश और सोनू के खिलाफ मारपीट के दो दो मामले बुहाना थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है। सीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।