झुंझुनूं : घटना का मात्र 3 घण्टे की अवधी में खुलासा, अपहरण के तीनो मुल्जिमानो को किया बापर्दा गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने मात्र तीन घंटे में अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने शुक्रवार सुबह साढे़ सात बजे के करीब समसपुर गांव से सब्जी लेने दुकान पर गए एक व्यक्ति का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया था। घटना का मात्र 3 घण्टे की अवधी में खुलासा, अपहरण के तीनो मुल्जिमानो को किया बापर्दा गिरफ्तार किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुंझुनूं श्यामसिंह, IPS के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं डॉ. तेजपाल सिंह RPS एवं शंकरलाल छाबा RPS वृताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये अपहरण के तीन मुल्जिमान गिरफ्तार किया।

  • नरेश कुमार पुत्र सुरजभान जाति जाट उम्र 56 साल निवासी धसोला थाना झोझुकला जिला चरखी दादरी हरियाणा।
  • अलमोहर उर्फ राममोहर पुत्र बलबीर सिह जाति लीलगर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 चरखी दादरी जिला चरखी दादरी हरियाणा।
  • रमेश कुमार पुत्र रामकिशन जाति खाती उम्र 40 साल निवासी गांव हडोदा कला थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हाल महेन्द्रगढ चोक चारखी दादरी हरियाणा को जुर्म धारा 365,341, 323, 342 भादस में बार्पदा गिरफतार किया गया।

मुल्जिमानो से गहन अनुसंधान जारी हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण : आज 16 जून 2023 को परिवादिया मुनकेश उर्फ मुकेश पत्नी चरण सिह जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी समसपुर पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज 16 जून 2023 की सुबह करीब 7:30 एएम पर मेरा पति घर से सब्जी लेने के लिए दुकान पर गया था व वापस नहीं आया था मैने जाकर दुकान पर पता किया तो दुकानदार प्रदीप ने मुझे बताया कि चाचा चरण सिह की एक कम्पैर गाड़ी वाले आऐ थे उसमे तीन आदमी थे वो जबरदस्ती चाचा को उठाकर गाड़ी मे डालकर ले गऐ मैने व आये हुए लोगो ने मना किया तो वो लोग बिना कुछ बताए हुए लेकर भाग गये मुझे पता नही कि मेरे पति को कोन उठाकर ले गया । इत्यादि पर अभियोग संख्या 210 / 2023 जुर्म धारा 365 भादस दर्ज कर अपर्हत व मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही: घटना की सूचना मिलने पर त्वरीत कार्यवाही करते हुये अपहरणकर्ताओ को डिएसटी टीम की मदद से चिड़ावा में रोका गया। जिनको बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर बापर्दा गिरफतार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. महेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
2. पवन कुमार सउनि पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
3. रविशंकर कानि 1135 पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
4. मनोज कुमार कानि 1403 पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
5. शशीकांत एचसी डीएसटी टीम कैम्प चिड़ावा, झुंझुनूं

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम :
1. नरेश कुमार पुत्र सुरजभान जाति जाट उम्र 56 साल निवासी धसोला थाना झोझुकला जिला चरखी दादरी हरियाणा।
2. अलमोहर उर्फ राममोहर पुत्र बलबीर सिह जाति लीलगर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 चरखी दादरी जिला चरखी दादरी  हरियाणा।
3. रमेश कुमार पुत्र रामकिशन जाति खाती उम्र 40 साल निवासी गांव हडोदा कला थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हाल महेन्द्रगढ चोक चारखी दादरी हरियाणा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget