झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में रात आठ बजे बाद शराब ठेकों के खुलने और अवैध तरीके से शराब मिलने की सूचना पर गुरुवार देर रात प्रशिक्षु आरपीएस कोतवाली थाने के नए प्रभारी कृष्णराज जांगिड़ सादी वर्दी में स्कूटी पर सवार होकर जांच को निकले।
आगे-आगे स्कूटी पर सवार कृष्णराज और पीछे पुलिस टीम अनेक शराब ठेकों पर पहुंची। परंतु जांच की सूचना लीक होने की वजह से उन्हें कोई शराब ठेके तो खुले नहीं मिले। हालांकि शराब ठेकों के पास कई खुली दुकानों में शराब पीते व्यक्ति जरूर मिले। इनमें कई व्यक्तियों से समझाइश का प्रयास किया गया, तो उल्टा पुलिस के साथ ही मारपीट करने लगे। इस पर कुछ व्यक्तियों को पकडकर कोतवाली लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
स्कूटी पर सवार होकर जांच को निकले प्रभारी कृष्णराज की चर्चा रही। उन्होंने ने बताया कि कार्रवाई की सूचना लीक होने की वजह से अवैध शराब बेचने वाले अलर्ट हो गए। जल्द ही आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर रात आठ बजे बाद ठेके खुले रखने और अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब रहे कि प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज जांगिड़ को कोतवाली थाने के प्रभारी का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।