जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के सफलतम 9 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर 31 मई से 30 जून तक भाजपा द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत रीको स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल सभागार में पत्रकार वार्ता में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सी आर चौधरी ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश के सभी वर्गों को खुशहाल करने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि 70 वर्षों तक राज कर कांग्रेस सरकार ने देश को विश्व में पिछड़ेपन की लाइन में खड़ा कर दिया था, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नो वर्षो के शासनकाल में किए गए जन हितार्थ कार्यों से किसान, युवा, महिला, दलित, पिछड़े, कर्मचारी, मजदूर सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया है।
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के शासनकाल ने आज भारत देश को विश्व शक्ति के रूप में उभार कर अग्रणी श्रेणी में खड़ा कर दिया है। 9 वर्ष पूर्व आर्थिक स्तर पर भारत देश विश्व में 11 वे स्थान पर था जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रेष्ठ नीतियों की वजह से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। सैन्य शक्ति व आधुनिक हथियारों में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है, जबकि विश्व की सबसे बड़ी सेना आज भारत देश के पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कड़ी मेहनत व सही नीतियों के चलते आज भारत विश्व का बहुत बड़ा निर्यातक देश बन चुका है, जो हथियारों, दवाओं व दूरसंचार सहित अनेक वस्तुओं का बड़े स्तर पर निर्यात करता है। दूसरी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार किसानों से कर्ज माफी के नाम पर झूठा वादा कर सत्ता में आने के बाद 19 हजार किसानों की जमीनों की नीलामी करवा दी।
18 बार पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के साथ अपराधियों को बचाने का भी प्रयास कर रही है। राजस्थान के मंत्रियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने परिवार के लोगों को लाभ देखकर राज्य के युवाओं के कठिन परिश्रम को धोखा देने का कार्य किया है। सांसद नरेंद्र कुमार खिचड़ ने पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 9 वर्षों में करीब 40 करोड़ रुपए का सड़क विकास का कार्य हुआ है। रेलवे में झुंझुनू जिले को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने का कार्य हुआ है। मेडिकल कॉलेज सहित हर घर जल हर घर नल योजना पर भी कार्य हुआ है।
सांसद नरेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार के माध्यम से हुए अनेक विकास कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासनकाल की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रेस वार्ता में शहर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा एवं मंत्री महेंद्र चंदवा भी उपस्थित रहे।