सीकर-नीमकाथाना : राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर रहगीरों को रूहअफजा शरबत पिलाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

सीकर-नीमकाथाना : रूहअफजा शरबत पिलाया। राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर दिनांक 17 मई 2023 सेजल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है सेवा में एकादशी पूर्णिमा अमावस्या व अन्य पर्व पर भामाशाह द्वारा रूहअफजा शरबत की व्यवस्था करवाई जाती है जिससे स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स शरबत तैयार करके पूरी गाड़ी पर बाल्टी मग से यात्रियों को पिलाते हैं तथा यात्रियों की बोतले भी भरते हैं जल सेवा शिविर मैं भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण शर्मा द्वारा आवश्यकतानुसार पेयजल को शीतल करने हेतु बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

आज रूहअफजा की व्यवस्था भामाशाह हजारी लाल शर्मा पुत्र नाथूराम पुरोहित गाड़ी वाले हाल जयपुर के द्वारा की गई। जिसमें यात्री ठंडा शरबत पीकर आनंदित हुए तथा सेवा करने वाले स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स वह समाजसेवी सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की। जल सेवा शिविर मैं राधेश्याम शर्मा जल सेवा शिविर प्रभारी गिरधारी लाल डामर लालचंद सोनी दामोदर प्रसाद ट्रेलर सुवालाल वर्मा सुभाष चंद शर्मा पृथ्वी कुमार सैनी गामड़ी वाले सत्यपाल यादव रामजी लाल गोयल महावीर प्रसाद अग्रवाल रामचंद्र जाखड़ वह 56 स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं यह जल सेवा शिविर 24 जून 2023 तक नियमित चलेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी

Web sitesi için Hava Tahmini widget