जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सिंघाना : जिले की पंचायत समिति सिंघाना की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिए जून माह में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 15 जून को पुहानियां आंगनबाड़ी केन्द्र में, 22 को शाहपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में तथा 28 जून को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र थली में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। सिंघाना ब्लॉक के प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व बच्चे के माता या पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो, के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। यह निःशुल्क बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मोबाईल अपडेट करवाने के लिए 50 रूपये निर्धारित किए गए हैं।