झुंझुनूं-नुआ : सर्वसमाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिये नुआ ग्राम पंचायत में जनहित एकता समिति के द्वारा 18 जून वार रविवार को मुख्य बाजार नुआ में भव्य ग्राम पंचायत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा हैं यह जानकारी देते हुवे जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि नुआ पंचायत के सर्वसमाज में शिक्षा देश भक्ति व समाजसेवा का बहुत ही अच्छा माहौल सदियों से कायम हैं उसको और ज्यादा बढ़ावा देने के लिये प्रतिभाओं को सम्मानित करने का भव्य कार्यक्रम रखा गया हैं जिसमे इन प्रतिभाओं को शामिल किया जाना है।
सत्र 2022-23 में कक्षा 10वी के 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले.सत्र 2022-23 के कक्षा 12वी साइंस में 90 प्रतिशत से ऊपर व कला, कॉमर्स, कृषि विज्ञान में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले सत्र 2022-23 में राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में चयनित खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त वाली प्रतिभाएं सन 2017 से 2023 तक नीट, आईआईटी, सीजीएल, जेई में चयनित प्रतिभाएं सन 2017 से 15 जून 2023 तक सरकारी सेवा में चयनित होने वाली प्रतिभाएं ग्राम पंचायत नुआ के वर्तमान में निर्वाचित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच सदस्य को बड़े नेताओं व बड़े अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।